Instagram se paise kaise kamaye in hindi 2024

 नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं की Instagram se paise kaise kamaye . इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमायें आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं आज के हमारा ये आर्टिकल बहुत ही फायदेमंद होने वाला हैं आपके लिए तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढना हैं तो चलिए शुरू करते हैं 

 

 

दोस्तों क्या आप भी जानते हो की जिस Instagram को आप यूज कर रहे हो Videos,Photos डालने के लिए उसी से पैसे भी कमाए जाते हैं नहीं पता है तो आज हम इसी पर बात करने वाले हैं की Instagram se paise kaise kamaye 


तो दोस्तों हम आपको बताने जा रहे हैं की आपको किस किस तरह के आर्टिकल्स आपके होने चाहिये और आप कैसा Content तैयार करेंगे जिससे की आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कैसे आते हैं इंस्टाग्राम में कितने फोल्लोवेर्स पर पैसे मिलते हैं आपको यह जानना हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पड़ना होगा तो चलिए शुरू करते हैं 

 

दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हो की Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है ? 2023 में तो यहां क्लिक करके आप इसके बारे मैं detail  में जान सकते हैं ।  

 

Instagram से पैसे कैसे कमाए – इन 5 तरीकों से

दोस्तों हम आपको बता दें की आप Instagram से डायरेक्ट पैसे नहीं कमाए जाते हैं आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Content Create करना होगा जिससे की आप अपने Instagram Neech के हिसाब से आपको इंस्टाग्राम से paid स्पोंसरशिप ,एफिलिएट marketing ,प्रोडक्ट रिव्यु करके पैसे कमा सकते  हैं। 

तो चलिए अब हम आपको बताते हैं की Instagram se paise kaise kamaye.

1.  Sponsership करके

दोस्तों जब आपके Instagram पर Followers दिन व दिन बढ़ते जा रहे हैं और और Followers के साथ आपके Instgram Articles की रीच और Engagement बढ़ेगी और आप जब फेमस हो जाओगे तब आपसे कुछ ब्रांड्स आपसे कांटेक्ट करेंगे 

 

 

दोस्तों सिंपल आपको करना क्या होगा की जब आप अच्छी तरह से Instagram पर Famous हो जाते हैं और तो आपसे कई  कम्पनीयां अपने ब्रांड्स के Ads करने के लिए संपर्क करेंगे और वो आपसे कहेंगे की आप हमारे प्रोडक्ट्स को प्रमोट कीजिये और आपको उस प्रोडक्ट को प्रमोट करने के वो अच्छे खासे आपको पैसे भी देंगे तो इसे ग्रामीण भाषा में कहें तो इसे कहते हैं स्पोंसरशिप 

 

दोस्तों आपको करने क्या हैं की सबसे पहले आपको उस प्रोडक्ट के ऊपर विडियो बनानी हैं और फिर उसे अपने instagram पर  पब्लिश कर देनी हैं और वह प्रोडक्ट जिसका आपने विडियो बनाया था वो प्रमोट होगा और फिर आपको उसके बदले में पैसे मिलेंगे

 तो दोस्तों यह था इंस्टाग्राम पैसे कमाने का पहला उपाय आप इसे यूज करके भी पैसे कमा सकते हैं 

 

2. Paid विडियो/पोस्ट upload करके

दोस्तों मैं आपको बता दूं की बहुत सारे ब्रांड अपने प्रोडक्टस को प्रमोट करवाने के लिए इंस्टाग्राम के क्रिएटर्स पर नजर रखे हुई होते हैं शायद आप भी Instagram पर देखते होंगे तो आप भी उन ब्रांड्स के ऑपरेटर के नजर में आ जाते हैं तो आपको भी उसी ब्रांड की Video बनानी है और आपको वो कंपनी भी पैसे देगा 

 




दोस्तों आपने भी बहुत से You tubers को देखा होगा की वो अपने वीडियोस के बीच में एक Ads देते हैं वो भी उस ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए होता हैं जिसे Product Review भी कहते हैं और ठीक आपको  भी कुछ ऐसा ही करना है लेकिन आपको ऐसा Instagram पर करना हैं और कंपनी खुद आपसे बोलने आयेगी तो आप ऐसे भी Instagram से पैसे कमा सकते हैं 


दोस्तों बीएस आपको करना क्या हैं की आपको उनके कहने के हिसाब से ही उस प्रोडक्ट की अच्छी खासी विडियो बनानी हैं और उसे अपने  Account पर अपलोड क्र देना है और आपको उस विडियो को अपलोड करने के अच्छे खासे पैसे ले लेना हैं और आपको कई कई ब्रांड्स ऐसी भी मिलेंगी जो आपको एक से एक प्रोडक्ट फ्री में देंगी और कुछ ब्रांड अपने प्रोडक्ट को आपसे Return कर ले जाती हैं 

 
 

3. दूसरे क्रिएटरों के साथ Collab करके

दोस्तों अब यहाँ आपको देखने और पढने को मिलेगा की आप छोटे बड़े क्रिएटर के साथ Collab करके पैसे कमा सकते हो दोस्तों आपने देखे होंगे की दो क्रिएटर आपस में मिलकर विडियो बनाते हैं और इसे कहते हैं collaboration

 


दोस्तों जब आपके ज्यादा Followers हो जाते हैं तो आपको दुसरे क्रिएटर्स आपको या आपके साथ कोलाब करने के लिए अप्रोच करेंगे और आप उन क्रिएटर्स से बहुत से पैसे ले लेने हैं और आप उनके साथ अप्रोच करके भी Instagram se paise kaise kamaye जाते हैं 


दोस्तों आपको इससे दो फायदे होंगे की जब आप किसी के साथ Collab कर रहे है तो आपके एक तरफ तो Followers बढेंगे और दूसरे तरफ आपको पैसे भी मिलेंगे 

 

4. Courses या Ebook sell करके

दोस्तों अगर आपको किसी भी विषय में ज्यादा Expereince है तो आपको एक कोर्स अपने एक्सपीरियंस के रिलेटेड बना लेना हैं उदहारण के लिए मैं आपको बता दूं की मेरे पास ब्लॉग्गिंग का एक्सपीरियंस हैं तो मैं छोटे क्रिएटर्स को उस कोर्स को पे (Pay ) करके ही बेचूं तो आपको भी कुछ ऐसा ही करना हैं दोस्तों यह दुनीया में कमी करने का सबसे बेहतरीन साधन हैं आप भी इसे यूज कर सकते हैं 

5. दूसरों को परामर्श (consult) देकर

दोस्तों मैं आपको बता दूं की जैसे कोई भी व्यक्ति बीमार है तो उसी व्यक्ति को एक डॉक्टर की जरुरत होती है ठीक हर काम के लिए या हर काम को करने के लिए एक सलाहकार की जरुरत होती हैं  ये शायद आपके समझ में भी न आया होगा तो चले आपको एक उदहारण बताते हैं 


दोस्तों मैं आपको बता दूं की सबसे पहले जब मैंने ब्लॉग्गिंग करना स्टार्ट किया था तब मेरे पास किसी भी तरह का ज्ञान नहीं था तो मुझे एक भाई मिले उन्होंने मुझसे कहा की यदी आपको भी ब्लॉग्गिंग करनी हैं तो आपको मुझे 50 डॉलर पे करने होंगे तभी मैं आपको कुछ सेवाएं प्रधान कर पाउँगा तो आप ठीक इसी प्रकार से Instagram पर Followers बढवाने के लिए आप किसी से भी पैसे ले सकते हो 

इंस्टाग्राम में कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपके पास millions में फॉलोवर्स होना चाहिए ये जरूरी नहीं है । क्यों की अगर आप इंस्टाग्राम पर रेगुलर पोस्ट डालते हो और आपके ऑडियंस रिच अच्छा है तो आपके पास कम फॉलोअर्स पर भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं 

 
 

Instagram reels se paise kaise kamaye

दोस्तों जब आप किसी एक ही टॉपिक पर लगातार कुछ महीनों से वर्क कर रहे हैं तो आपको फोल्लोवेर्स बढ़ाते ही दिखाई पड़ेंगे तो आपको करना क्या हैं की यदी कोई भी व्यक्ति आपसे कह रहा है की भाई आप मेरे Instagram Profile पर विडियो बनाओ जिससे की मेरे फोल्लोवेर्स बढ़ें तो आप उस व्यक्ति की आईडी पर कुछ वीडियोस डालनी हैं और जब उसके फोल्लोवेर्स जायदा हो जाएँ तब आप उस व्यक्ति से पैसे ले सकते हैं और इसी को कहते हैं की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमायें जाते हैं 

 
 

आखरी बात

दोस्तों मैं यहाँ आपको आखरी बात में बता दूं की यहाँ यूट्यूब जैसा कोई भी monitization वाला आप्शन नहीं हैं इसलिये आपको भी जो ऊपर पॉइंट्स बताये गए हैं उन सभी पॉइंट्स को अपनाकर ही आप पैसे कमा सकते हैं और आप ये भी मत समझाना की अपने एक या दो दिन मेहनत की और फिर पैसे न मिलने पर ही मेहनत छोड़ दी 

 

तो दोस्तों आपको कुछ दिन वर्क यानि की कार्य करना होगा और आप रेगुलर वर्क करते रहीये मैं जनता हूँ की जो व्यक्ति इन पॉइंट्स को फॉलो करेगा वो एक न एक दिन हजारों पैसे कमाएंगे तो मैं आपसे भी गुजारीश करता हूँ की आप भी इन पॉइंट्स को फॉलो करीए और आप भी पैसे कमाइए 

 

दोस्तों मुझे आपसे उम्मीद है की आपको हमारा यह पोस्ट Instagram se paise kaise kamaye पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसे Facebook ,इंस्टाग्राम, twitter, whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें कॉमेंट बॉक्स में पूछे या हमसे कोई भी गलती हुई हो तो आप हमें बेफिक्र ही सवाल पूछ सकते हैं 

 

धन्यवाद 

 

 

इन्हें भी पढ़े : 

Sponsored : Mixx.com

instagram Follower ki website

Instagram Reels Video Download Kaise Karen Gallery Mein

Instagram Par Like Kaise Badhaye (100% Latest Working Trick 2022)

Instagram का पासवर्ड कैसे Change करे | How To Change Instagram Password In Hindi