फेसबुक दुनिया के सबसे बड़े social media platforms में से एक हैं।
इसपर यदि आप कोई poll करते हैं। तो बड़ी संख्या में लोग voting करते हैं।
ऐसे में यदि आप जानना चाहते हैं, की फेसबुक पर poll कैसे create करें, तो ये पोस्ट आपके काम की है।
चाहे आप survey करना चाहते हैं। social media पर research करना चाहते हैं या यूं ही public opinion जानने चाहते हैं।
इन सभी परिस्थितियों में facebook poll आपकी बेहतर तरीके से मदद कर सकता है।
उदाहरण के लिए मैं अपना वाकया आपके साथ share करता हूँ।
मैं एक फेसबुक ग्रुप “यारों का चिड़ियाघर” का संचालन करता हुँ। जिसमे मुझे DP battle करवाना था।
लेकिन, समस्या ये थी कि वो ग्रुप DP battle के लिए बनाई ही नही गयी थी। इसलिए हमने सिर्फ sunday के दिन DP battle करवाने का सोंचा।
अंतिम निर्णय लेने से पहले ग्रुप के members से राय लेनी जरूरी थी।
ऐसे मे मुझे facebook poll create करने का idea आया। फिर क्या था, मैने तुरन्त poll create किया और ग्रुप में पोस्ट कर दिया।
उस पोस्ट पर अच्छा response आया और लोगो ने हर sunday DP battle करने के पक्ष में वोट दिया।
उस poll का screenshot मै आपके साथ साझा कर रहा हुँ।
मैं आपको किसी धोखे में नही रखना चाहता। इसी वजह से आपको बता रहा हुँ, की आप poll को अपने timeline पर direct नही पोस्ट कर पाएंगे।
फेसबुक पर poll कैसे create करें [ 3 simple steps ]
फेसबुक पर poll create करना और उसे manage करना काफी आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ नीचे दिए गए, कुछ साधारण से steps को follow करना होगा।
1. फेसबुक open करें
फेसबुक पर poll create करने से पहले आपको facebook app को open करना होगा।
ध्यान रहे आप poll केवल facebook app में ही create कर सकते हैं। ना ही facebook lite में बनेगा और न ही browser में।
ऐसे में पहले google play store से facebook app download कर लें। उसके बाद ही आगे के steps को follow करें।
2. किसी facebook group में जाएं
यदि आप poll create करना चाहते हैं। तो ये जरूरी है, की आप एक facebook group में visit करें। क्योकि group में काफी सारे member’s होते हैं।
वैसे भी आप facebook poll सिर्फ group में ही बना सकते हैं।
जब facebook group में आप poll create कर लेंगे तब आप जितने चाहे उतने groups, pages और अपने timeline पर भी share कर सकेंगे।
3. Poll create करें
Group के home page पर सामने दिख रहे box पर click करे, आपके सामने post editor box open हो जाएगा।
थोड़ा सा नीचे की तरफ scroll करने पर आपको poll का option दिख जाएगा। बिना किसी देरी के poll पर क्लिक कर दे।
जैसे ही आप poll create करेंगे। आपके सामने poll का template open हो जायेगा।
उस template में सबसे ऊपर अपना सवाल लिखें और नीचे दिए गए option वाले box में options लिख दें।
आप चाहे तो add more options के जरिये, 2 से ज्यादा option को भी facebook poll में जोड़ सकते हैं।
Poll जब बन के तैयार हो जाये तो post के button पर click कर के उसे group में प्रकाशित कर दें।
Post की engagement बढ़ाने के लिए, उस poll को अन्य facebook group, pages और timeline पर भी share कर सकते हैं।
- भारत में नहीं इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता इन्टरनेट | Cheapest Internet In The World
- मेरा फेसबुक पासवर्ड क्या है | How to reset your facebook password in hindi
- Elyments app क्या है और इसका उपयोग कैसे करें ?
- Instagram पर लाइक कैसे बढ़ाएं ? 2024 में भर भर के मिलेंगे लाइक्स
चलते-चलते :
इस article में आपने facebook poll create करना सीखा। मुझे पता है, ये article आपके लिए helpfull है।
इसलिए बिना किसी देरी के इस पोस्ट को social media पर share करें।
मुझे पता है, internet पर इस विषय से संबंधित ज्यादा searches नही होते हैं। इस वजह से मेरी ये पोस्ट सिर्फ कुछ गिने-चुने लोगों तक ही पहुंचेगी।
फिर भी हमें आपकी जिज्ञासाओं की कद्र है। इस वजह से कुछ ऐसी जानकारियां भी share करना बनता है।
यदि आपके मन मे इस विषय से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है। तो बेझिझक comment box में हमारे साथ साझा करें।
हमे आपके feedback का इंतजार रहेगा।
Google DSC के डेवलपर कम्युनिटी को लीड कर चुके शिवम सैंकड़ो लोगों को गूगल क्लाउड, web एवं एंड्राइड जैसी तकनीकों में प्रशिक्षण दे चुकें हैं. तकनिकी छेत्र में शिवम को महारत हासिल है. वे स्टार्टअप, सोशल मीडिया एवं शैक्षणिक विषयों पर टपोरी चौक वेबसाइट के माध्यम से जानकारियां साझा करतें हैं. वर्तमान में शिवम एक इंजिनियर होने के साथ साथ गूगल crowdsource के इन्फ्लुएंसर, टपोरी चौक एवं सॉफ्ट डॉट के संस्थापक इसके अलावा विभिन्न स्टार्टअप में भागीदारी निभा रहें हैं.