यदि आप उन 3 blogging secrets को जानना चाहते हैं, जो कोई भी successful blogger किसी के भी साथ share नही करता।
तो दिल थाम के बैठिए, क्योकि आज आपको कई सारी भ्रांतियों से आजादी मिलने वाली है।
इस पोस्ट का उद्देश्य google पर रैंक करना कतई नही है। ये मेरे अंदर उफान मार रहे ज्ञान के सैलाब की कुछ बूंद मात्र है।
एक blogger की हैसियत से आपके पास दुनिया भर के हजारों या लाखों लोगों तक पहुंचने की छमता होती है।
लेकिन blogging industry में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो आप ही के जैसे blogging करते हैं। उनका लक्ष्य भी ज्यादा से ज्यादा audience तक पहुंच बनाना है।
लेकिन क्या आप जानते हैं, उन successful bloggers और मेरे जैसे bloggers के बीच एक knowledge gap रह जाता है।
यही वो blogging secrets हैं, जो हमारे जैसे कई सारे bloggers को नही पता होते है।
जिसकी वजह से कामयाबी हमसे दूरी बना लेती है।
3 blogging secrets जो successful bloggers कभी नही बताते
चाहे blogging के प्रति समर्पण हो या perfect niche का चुनाव। हर जगह कुछ ऐसे secrets होते हैं। जिनपर कोई बात नही करता। इन्ही में से 3 विषयों पर हम बात करने वाले हैं। आगे के articles में हम अन्य topics को भी cover करेंगे।
1. Blogging के लिए दिया जानेवाला समय
Blog तो कोई भी बना सकता है। लेकिन वो कुछ गिने-चुने लोग ही होते हैं। जिनका blog actual में successful होता है।
Blogging तो कोई भी ऐरा-गैरा कर सकता है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नही है, की हर कोई एक successful blogger बन सकता है।
सुनने में ये कड़वा जरुर है। लेकिन है तो सच ना।
एक ऐसा सच जिसे चाह कर भी झुठलाया नही जा सकता।
एक full time blog चलाने का मतलब कुछ ऐसा ही है, की आप एक full time business कर रहे हैं।
इसका सीधा सा मतलब ये निकलता है, की blogging ही आपका business है।
इसलिए starting में आप blogging को, यूं ही कुछ दिन या हफ़्तो के लिए नही छोर सकते हैं।
ऐसे bloggers को ignore करें, जो ये कहते हैं, की वो 1-1 month के vacation पर जाते हैं। कुछ ऐसे भी मिल जाएंगे जो कहते हैं कि मैं तो हफ्ते में सिर्फ 4 घंटे काम करता हुँ।
यदि आपको सच मे एक successful blogger बनना है। तो आज ही से इस तरह के bloggers को follow करना बंद कर दीजिए।
क्योकि इन bloggers ने असल मे अपने founding stage में दिन के 18 घंटे से भी ज्यादा का समय दिया होगा।
एक चीज है, जो किसी भी successful blogger को औरों से अलग बनाती है।
वो है, की आपको एक full proof plan बनाना होगा। खुद के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना पड़ेगा।
जिसे पूरा करने के लिए समय सीमा भी तय करनी पड़ेगी।
इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि, एक सफल entrepreneur सिर्फ इसीलिए दिन के 14 घंटे काम करता है। ताकि उसे बाद में चलकर 9 to 5 job में दिन के 8 घंटे न देना पड़े।
2. Blogging के लिए विषय का चुनाव
जब कभी आप blogging के लिए niche select करने से related post पढ़ेंगे। तो आपको सबसे पहला paragraph यही दिखेगा।
की ऐसे topic का चुनाव करें जिसके प्रति आपका लगाव है। यदि आपको वर्षो तक एक ही niche पर work करना हो तो ये एक हद्द तक सही भी है।
क्योकि, कई वर्षों तक कोई भी व्यक्ति ऐसे topic पर कैसे लिखेगा, जिसमे उसका कोई intrest ही न हो।
लेकिन असल मुद्दा कुछ और है। ये जरूरी नही है, की हर niche आपके लिए profitable हो। क्योकि कुछ विषय ऐसे भी है, जिसपर काम कर के आप 100 dollars भी बड़ी मुश्किल से कमा पाएंगे।
एक और बात, ज्यादातर niches profitable होते हैं और आप उसके ऊपर काम करके full time income generate कर सकते हैं।
जरूरत है, तो सिर्फ एक सही विषय के चुनाव की।
Google या किसी expert से ये पूछना की कौन से niche पर काम करना profitable होगा, बिल्कुल भी सही नही होगा।
उसके बजाय आपको ये figure out करना चाहिए कि वो कौन-कौन सी problems है जिसमें आप लोगो की help कर सकेंगे।
आप सभी को पता है, की blogging niche पर बहुत सारे blogs हैं। लेकिन यदि आपको ये लगता है, की यही सब से profitable niche है। तो आप गलत है।
हम और आप जैसे तकरीबन 85% blogger’s यही सोचते हैं। कि blogging सबसे profitable niche है।
ऐसा आपको सिर्फ इसलिए लग रहा है। क्योकि आप इसी चीज में intrested हो। इसी से related articles पढ़ते हो।
लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही है, मेरे दोस्त।
ये दुनिया बहुत बड़ी है। इसके साथ ही लोगों के जिज्ञासाओं की भी कोई सीमा नही है।
बहुत से ऐसे अनजाने profitable niches हैं। जिनसे आप उम्मीद से ज्यादा earning कर सकते हैं।
3. दूसरे bloggers के साथ connection
जब कोई भी अपना online bussiness या blog start करता है। तो वो बहुत खुश होता है। कि वो अब work from home कर पायेगा।
लेकिन शायद आप इस बात से अनजान हैं, की blogging करते हुए आपको कई बार अकेलेपन का एहसास होगा।
क्योकि लोग आपको नही समझ पाएंगे। आप जो कुछ भी करेंगे वो आपके परिवार के लिए हो सकता है, नया हो।
यदि मेरी बात करें, तो मैं अभी भी कई रातों तक जगा रह जाता हूँ। सुबह के 4 बजे तक जागना तो आम बात हो गयी है।
हर रोज नए articles के लिए ideas ढूंढना, लिखना, website में changes करना। पता नही कितना सारा काम करते रहना होता है।
लेकिन जब उस hardwork का result मिलना शुरू होता है। तो हम celebrate कर पाने में सक्षम नही होते।
क्योकि आपके काम को आपके efforts को समझने वाले लोग आपके साथ नही होते।
ऐसे में यदि आपने अपने Field से संबंधित लोगो के साथ relations बना रखे हैं। तो आप उस joy को celebrate भी कर सकेंगे।
इसके साथ ही दूसरे bloggers के contact में रहकर आप बहुत कुछ नया सीखेंगे। कई मौकों पर आपको मदद भी मिलेगी।
चलते-चलते :
Blogging एक perfect niche खोजने और quality content लिखने से कहीं ज्यादा हट के है।industry में बहुत सारे behind the scenes वाले Blogging secrets हैं। जिसके बारे में कोई बात नही करता।
किसी blog के success के बारे में बात करना तो काफी आसान है। लेकिन उसके success के पीछे की असली वजह को जान पाना इतना भी आसान नही है।
मैं आपको blogging से भटकाना नही चाहता। लेकिन ये जरूर कहूंगा कि आप चाह कर भी beginning में perfectly blogging नही कर सकते।
आपको काफी सारे research करने होंगे। खुद के कुछ secret methods तैयार करने होंगे।
Don’t worry, ये सब होगा और इस बात से तुम भी अनजान नही हो मेरे यार की perfection समय मांगता है।
यदि आप अभी या बाद में blogging की शुरुआत करना चाहते हैं। तो ये आपके लिए शुरुआत करने का सबसे perfect time है।
तो आज ही से लिखना शुरू करिये, प्रकाशित करिये, promote करिये और अपने audience के साथ जुड़ जाइये।
Google DSC के डेवलपर कम्युनिटी को लीड कर चुके शिवम सैंकड़ो लोगों को गूगल क्लाउड, web एवं एंड्राइड जैसी तकनीकों में प्रशिक्षण दे चुकें हैं. तकनिकी छेत्र में शिवम को महारत हासिल है. वे स्टार्टअप, सोशल मीडिया एवं शैक्षणिक विषयों पर टपोरी चौक वेबसाइट के माध्यम से जानकारियां साझा करतें हैं. वर्तमान में शिवम एक इंजिनियर होने के साथ साथ गूगल crowdsource के इन्फ्लुएंसर, टपोरी चौक एवं सॉफ्ट डॉट के संस्थापक इसके अलावा विभिन्न स्टार्टअप में भागीदारी निभा रहें हैं.
वाह पंडित जी वाह क्या लिखा है बदन का हर कोना झूम उठा कि अब तो जी जान लगा देनी है🥰🥰
teeno mere paas h aur btata bhi hu sabko
👌👌
Thank you Dhruv
धन्यवाद योगी जी
Thanks Nishant
bhai me bhi ek chota blogger huuu pr muje google adsense approval nahi mila abhi tak
ha bhai apki theme achi hai plz theme ka name bato
adsense approval bari hi asani se mil jata hai. bas aapko unke policy ko strictly follow karna hoga.
mai jo theme use kar rha hu wo self made theme hai. aap chahe to aapki demand ke anusar kisi wordpress website jaisa ya usse bhi achha theme bana ke de sakta hu.