यदि आप एक जिओ फोन user है, और आपने अपने फोन से कुछ photos click की है।
लेकिन आप उन photos को edit करना चाहते हैं या फिर उन photos पर नाम लिखना चाहते हैं।
इसके लिए jio phone में कोई dedicated app नहीं दिया गया है। लेकिन फिर भी आप ऐसा कर सकते हैं।
आज के इस article में आप जानेंगे कि, जिओ फोन में फोटो एडिट कैसे करें साथ ही साथ आपको यह भी बताएंगे कि जिओ फोन में फोटो पर नाम कैसे लिखे ?
Jio phone के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य:
जिओ फोन को जब lyf के साथ partnership में reliance industries ने launch किया तभी से जिओ फोन दुनिया का सबसे सस्ता 4G फीचर फोन बन गया था।
वर्तमान में भी जिओ फोन दुनिया का सबसे सस्ता 4G फीचर फोन है।
जब या फोन लांच हुआ था तब तो इसकी कीमत 1500 थी। लेकिन वर्तमान में इसकी कीमत काफी ज्यादा कम हो चुकी है और यह मात्र ₹501 में market में available है।
Launch होते ही इसने भारतीय उपयोगकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया और भारतीय उपभोक्ताओं ने जियो फोन में अपना intrest भी दिखाया।
यही वो वजह थी, जिससे jio phone देश के कोने-कोने तक पहुंचा। शहर से लेकर गावँ तक इसके उपयोगकर्ता देखने को मिल जाएंगे।
Jio phone में फोटो एडिट कैसे करें ?
क्योंकि जियो फोन में फोटो एडिटिंग के लिए कोई डेडीकेटेड ऐप नहीं है इसीलिए हम जियो फोन में दिए गए web browser की मदद से ये काम करेंगे।
जियो फोन में फोटो एडिटिंग के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें
Step 1 : सबसे पहले ऊपर वाले navigation button को दबाएं। इसके बाद left navigation button को 2 बार दबाएं। दो विपरीत तीर के निशान पर ok बटन को दबाएं। आपका internet conection on हो जाएगा।
Step 2 : web browser open करें और lunapic पर विजिट करें। या फिर google के search box में lunapic सर्च करे और सबसे पहले वाले result पर click करें।
Step 3 : lunapic के होम पेज पर आपको अपलोड का एक बटन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके अपने जियो फोन के फाइल मैनेजर से, वह फोटो सेलेक्ट करे जिस फोटो को आप एडिट करना चाहते हैं।
Step 4 : photo uploading complete हो जाने के बाद, आपके सामने कई सारे tools दिखाई देंगे।
जिन tools का उपयोग करके आप अपने फोटो को diferente-duferent तरीके से edit कर सकते हैं।
आप चाहे तो अपने फोटो को crop कर सकते हैं resize कर सकते हैं filter और effects add कर सकते हैं।
Step 5 : editing का काम पूरा हो जाने के बाद आप सामने या फिर नीचे की ओर देख रहे, डाउनलोड बटन पर क्लिक करके, उस फोटो को मोबाइल फोन में save कर सकते हैं।
आपने सफलतापूर्वक jio phone में photo edit कर लिया है। अब आप इसे किसी भी सोशल media platform पर share कर सकते हैं।
Jio Phone में फोटो पर नाम कैसे लिखें ?
जिस तरह से आपने जियो फोन में फोटो edit किया था। ठीक उसी तरह से आप जियो फोन में ही lunapic की ही मदद से फोटो पर नाम भी लिख सकते हैं।
जियो फोन में फोटो पर नाम लिखने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।
Step 1 : फ़ोन के internet connection को चालू कर लें।
Step 2 : जिओ फ़ोन में दिए गए web browser को open कर लें या यहाँ lunapic पर click करें।
Step 3 : upload के बटन पर click कर के फ़ोन के storage से फोटो को upload करें। आप चाहे तो camera का use कर के direct photo click कर सकते हैं।
Step 4 : Add caption के विकल्प पर click करें और अपने पसंद के हिसाब से colour select करें। आप चाहे तो font style और font size भी बदल सकते हैं।
Step 5 : अब आप अपने keypad का उपयोग करते हुए। अपना नाम या अन्य कोई caption लिखें और photo पर set करें।
Step 6 : फ़ोटो पर नाम लिखने के बाद नीचे की ओंर दिख रहे download button की जगह “your device” पर click कर के फोटो को save कर लें।
बधाई हो, आपने जिओ फोन से फोटो पर नाम लिख लिया है। अब आप इसे facebook और instagram जैसे social media platforms पर share कर सकते हैं।
ये भी पढें :
चलते-चलते :
इस तरह से आप jio phone में भी photo को edit कर सकते हैं। तो है न कमाल की तकनीक।
यदि आपको जिओ फ़ोन में फ़ोटो पर नाम लिखने का ये तरीका पसंद आया। तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना बिल्कुल न भूलें।
यदि आपको जियो फोन में फोटो edit करने में कोई समस्या आ रही हो या फिर आप lunapic जैसे और भी वेबसाइट के बारे में जानकारी चाहते हैं।
तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछने में बिल्कुल भी संकोच ना करें।
हम आपको और भी alternatives बताएंगे जिनकी मदद से आप, अपने जियो फोन में फोटो edit कर सकेंगे साथ ही साथ जियो फोन में ही फोटो पर नाम भी लिख सकेंगे।
Google DSC के डेवलपर कम्युनिटी को लीड कर चुके शिवम सैंकड़ो लोगों को गूगल क्लाउड, web एवं एंड्राइड जैसी तकनीकों में प्रशिक्षण दे चुकें हैं. तकनिकी छेत्र में शिवम को महारत हासिल है. वे स्टार्टअप, सोशल मीडिया एवं शैक्षणिक विषयों पर टपोरी चौक वेबसाइट के माध्यम से जानकारियां साझा करतें हैं. वर्तमान में शिवम एक इंजिनियर होने के साथ साथ गूगल crowdsource के इन्फ्लुएंसर, टपोरी चौक एवं सॉफ्ट डॉट के संस्थापक इसके अलावा विभिन्न स्टार्टअप में भागीदारी निभा रहें हैं.