आपने अमेजॉन का इस्तेमाल अपने रोजमर्रा की जिंदगी में शॉपिंग करने के लिए जरूर किया होगा।
लेकिन क्या आपने कभी Amazon से अपना मोबाइल रिचार्ज किया है ?
नहीं ना
इसीलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि, Amazon से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
वर्तमान में परिस्थितियां इतनी विकट हो चुकी हैं कि घर से बाहर निकालना अभी संभव नहीं है। ऐसे में मोबाइल रिचार्ज के लिए बाहर निकलना भी खतरे से खाली नहीं होगा।
इस विकराल परिस्थिति में Amazon की ही service जिसका नाम amazon pay है। mobile recharge करने में आपकी मदद कर सकता है।
क्योंकि amazon एक trusted वेबसाइट है और इससे पहले भी आपने कई बार amazon का उपयोग shopping करने के लिए किया होगा।
इस कड़ी में आपने देखा होगा कि amazon की services कमाल की है।
Amazon pay क्या है और इसका उपयोग कैसे करें ?
amazon ने रिचार्ज करने हेतु एवं बिल पेमेंट के लिए एक नई service launch की है। जिसका नाम Amazon pay है।
यदि आप पहले से amazon का इस्तेमाल करते हैं या आपके पास पहले से account बना हुआ है।
तो आप उसी account के जरिए amazon pay को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
amazon pay को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई जैसे ऑप्शंस होना चाहिए। जिनके जरिए पेमेंट करके, मोबाइल रिचार्ज किया जा सके।
आप चाहे तो amazon pay में भी balance add करके रख सकते हैं। जिसका इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, गैस बिल, वाटर बिल इत्यादि को जमा करने के लिए किया जा सकता है।
इसके साथ ही आप amazon pay के balance का उपयोग खरीददारी के लिए भी कर सकते हैं।
Amazon pay से खरीदारी करने या फिर मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट वगैरा करने पर आपको काफी सारा discount भी दिया जाता है।
कई बार तो मोबाइल रिचार्ज करने पर 100% cashback भी offer किया जाता है।मैंने इस सुविधा का कई बार लाभ उठाया है।
एक बार मैंने ₹50 का रिचार्ज किया था और 50 के 50 मेरे अकाउंट में वापस आ गए थे। वो भी cash back के तौर पर।
इस प्रकार amazon pay मेरे लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ।
समय-समय पर आपको ढेर सारे आफर मिलेंगे जिनके जरिये आप mobile recharge, Bill payment और shoping पर ढेर सारा discount पा सकते हैं।
Amazon से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
यदि आपके पास सारी सुविधाएं मौजूद है तो तो अमेजॉन से मोबाइल रिचार्ज करना काफी आसान है। payment का जुगाड़ हो जाने के बाद नीचे दिए गए सभी steps को follow करें।
आपका मोबाइल रिचार्ज instantly हो जाएगा। क्योंकि सिर्फ कुछ ही स्टेप्स में मैंने इस मोबाइल रिचार्ज के process को समेट कर रख दिया है।
Step 1 : Amazon.in की वेबसाइट open करें या amazon app को google playstore से download कर के install कर लें।
Step 2 : यदि आप के पास already एक amazon account है। तो credentials का उपयोग कर के login कर ले।
अगर आप amazon पर नए हैं, तो mobile number या email का प्रयोग करते हुए। नया account create कर लें।
Step 3 : home page पर थोड़ा सा नीचे recharge का विकल्प दिखेगा। उस विकल्प पर दबाएं। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते हैं।
Step 4 : दिए गए 3 box में आपको सारी details दर्ज करनी हैं। पहले box में mobile number लिखें। दूसरे box में operator एवं circle का नाम और तीसरे एवं अंतिम box में recharge plan का चुनाव करें।
Step 5 : सारी जानकारियां दर्ज करने के बाद आगे बढे। आपको अगले पेज पर redirect कर दिया जाएगा। यहाँ payment method का चुनाव करें। आप नीचे दिये गए किसी भी option का प्रयोग कर सकते हैं।
● Amazon pay balance
● Debit card/ATM card
● Credit card
● Net banking
● UPI
Step 6 : अपने द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारियों को पुनः check कर लें और payment के लिए proceed कर दें।
Note : यदि आप amazon pay balance से recharge करेंगे तो आपका रिचार्ज इसी step में complete हो जाएगा।
लेकिन अन्य payment method का प्रयोग करने पर 2 steps और follow करने होंगे।
Step 7 : आपको payment gateway पर redirect किया जाएगा। यहाँ अपना card/net banking/upi के credentials दर्ज करे। और आगे के step पर बढ़ जाएं।
Step 8 : यदि two factor authentication सक्रिय होगा तो आपके mobile पर एक otp आएगा। जिसे दर्ज करने के बाद आपका mobile recharge सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।
इस प्रकार आपने जाना है कि कैसे जाना है कि कैसे अमेजॉन से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं ।
मैने सिर्फ 8 steps में amazon से recharge करने के process को समेट कर बताया।
लेकिन यदि आप amazon pay balance का उपयोग करेंगे तो कुछ ही steps में आपका mobile recharge हो जाएगा।
● Elements app क्या है और इसका उपयोग कैसे करें ?
चलते-चलते :
चलते-चलते आपको बताना चाहूंगा कि amazon एक बेहतरीन site है। यदि आपको अपना बिजली बिल या मोबाइल रिचार्ज करना हो, तो बेझिझक इसका इस्तेमाल करिये।
क्योकि ये काफी ज्यादा सुरक्षित है। यदि किसी वजह से आपका payment fail हो जाता है। तो आपका पैसा amazon सुरक्षित रखता है।
परेशानियां होने पर आपको बेहतरीन customer support भी मिल जाती है।
इसके साथ ही, amazon से recharge और bill payments करने पर आपको cashback के तौर पर pocket money भी मिल जाती है।
सीधे शब्दों में कहें तो खर्चे में भी कमाई।
Google DSC के डेवलपर कम्युनिटी को लीड कर चुके शिवम सैंकड़ो लोगों को गूगल क्लाउड, web एवं एंड्राइड जैसी तकनीकों में प्रशिक्षण दे चुकें हैं. तकनिकी छेत्र में शिवम को महारत हासिल है. वे स्टार्टअप, सोशल मीडिया एवं शैक्षणिक विषयों पर टपोरी चौक वेबसाइट के माध्यम से जानकारियां साझा करतें हैं. वर्तमान में शिवम एक इंजिनियर होने के साथ साथ गूगल crowdsource के इन्फ्लुएंसर, टपोरी चौक एवं सॉफ्ट डॉट के संस्थापक इसके अलावा विभिन्न स्टार्टअप में भागीदारी निभा रहें हैं.