क्या आप जानते है paybox से पैसे कैसे कमायें अच्छा ये छोरो क्या आप ये जानते है की paybox क्या है ?
आपने कभी ना कभी paybox का नाम जरूर सुना होगा। लेकिन आपको यह बिल्कुल भी पता नहीं होगा कि पेबॉक्स से पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं कि, paybox से पैसे कैसे कमाए ?
यदि आप एक जिओ फोन यूजर है तो भी आपको फिक्र करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि paybox का इस्तेमाल आप अपने जियो फोन में भी कर सकते हैं।
आपने इंटरनेट पर इस से रिलेटेड कई सारे लेख पढ़े होंगे लेकिन फिर भी आपको पूरी जानकारी नहीं मिलेगी।
इस आर्टिकल में आपको पूरी और सटीक जानकारी देने की कोशिश की गई है। जब आप इसे पूरा पढ़ लेते हैं, तो आपके मन में कोई भी दुविधा नहीं रह जाएगी और आप आसानी से पेबॉक्स से पैसे कमा सकेंगे।
Paybox क्या है ?
Paybox एक पैसे कमाने वाली वेबसाइट है। जिस पर आप Online कई सारे games खेल सकते हैं, post कर सकते हैं।
paybox को दूसरों को refer करके earn कर सकते हैं, इसके साथ ही puzzles खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।
इसकी सबसे बड़ी खूबी यही है कि इस से कमाए गए कमाए गए पैसों को आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
जबकि बाकी एप्स, जिनसे आप पैसे कमा तो लेते हैं लेकिन वह आपको transfer करने की facility नहीं देते हैं।
वे आपको एक limit देते हैं, कि जब आप इतना earn कर लेंगे, तभी आप इसे transfer कर सकते हो।
Paybox से कमाए गए सभी पैसों को आप अपने PayTm या फिर mobikwik wallet में transfer कर सकते हैं। वह भी बिना किसी लाग लपेट के।
आज के समय में इंटरनेट तो सभी के पास है। लेकिन इंटरनेट का सही इस्तेमाल करना केवल कुछ ही परसेंट लोग जानते हैं। भारत में 500 million internet users है।
लेकिन उनमें से 495 मिलियन इंटरनेट उपयोगकर्ता अपना समय बर्बाद करते हैं और बेकार के कामों में अपने इंटरनेट डेटा का उपयोग करते हैं।
लेकिन 5 million ऐसे भी लोग हैं जो internet data का सही इस्तेमाल करते हैं। इसका प्रयोग करके ज्ञान बटोरते हैं।
एवं कुछ परसेंट लोग तो ऐसे भी हैं जिन्होंने इंटरनेट को ही अपने कमाई का जरिया बनाया है।
यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुआत करना चाहते हैं तो पेबॉक्स आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
इस पर गेम खेल कर आपका टाइम पास भी हो जाएगा साथ ही साथ आप कुछ कुछ पैसे भी कमा लेंगे।
इस पर आपको कुछ simple से task दिए जाएंगे जिन्हें complete करने के एवज में आपको कुछ पैसे भी दिए जाएंगे।
जिन पैसों को आप आसानी से अपने पेटीएम या फिर मोबिक्विक वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
जिओ फ़ोन में paybox | paybox in jio phone
यदि आप एक Jio phone user है तो भी आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि paybox का इस्तेमाल आप अपने jio phone में भी कर सकते हैं।
Jio phone में जो browser दिया जाता है उस browser में जाकर आप paybox के वेबसाइट को open कर सकते हैं और उसी के through paybox का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते हैं।
हालांकि आपको एक बात बता देना चाहूंगा कि जियो फोन में paybox का इस्तेमाल करते हुए आप कोई भी game नहीं खेल पाएंगे।
क्योंकि गेम का option jio phone में available तो है। लेकिन इसे खेलने में आपको परेशानी का सामना करना होगा।
आप चाहे तो अपने smartphone में paybox पर game खेल सकते हैं।
● jio phone में play store कैसे डाउनलोड करें ?
Paybox पर account कैसे बनाएं ?
यदि आप के बाप से से बाप से से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले paybox पर account बनाना होगा। paybox पर account बनाने के लिए नीचे बताए गए सभी steps को फॉलो करें।
1) Google account के द्वारा login करें
यदि आपके पास google account है तो आपको paybox पर account बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी आप अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करके पे paybox में signup करें।
अकाउंट बनाने से पहले पेबॉक्स के लिए एक referral link उपलब्ध कर लें, आपको यह referral link किसी भी website के जरिए मिल जाएगा।
2) अपना नाम लिखें
अकाउंट बनाने के बाद आपसे आपका नाम पूछा जाएगा इसके लिए निर्धारित बॉक्स में आप अपना नाम दर्ज कर दें।
इसके साथ ही यदि आप से कोई अन्य जरूरी जानकारियां मांगी जा रही है तो उसे भी निर्धारित जगह पर दर्ज कर दें।
3) Paytm Wallet या mobikwik wallet लिंक करें
अब आप जिस मोबाइल वॉलेट में अपना पेमेंट रिसीव करना चाहते हैं। उस मोबाइल वॉलेट को paybox से लिंक कर दें।
क्योंकि आपका जितना भी पैसा है, उसी wallet में आएगा। ध्यान रहे paybox द्वारा दो वॉलेट को सपोर्ट किया जाता है पहला Paytm और दूसरा Mobikwik.
जिस किसी नंबर से आपका मोबाइल वॉलेट लिंक है, वह मोबाइल नंबर वहां enter करें। उसके बाद अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को निर्धारित बॉक्स में एंटर करके कंफर्म कर दें।
इसके बाद आपका मोबाइल वॉलेट paybox से connect हो जाएगा।
4) अपना पूरा address दर्ज करे
इस step में अपना पूरा पता जिस प्रकार से document पर लिखा हो, ठीक उसी प्रकार से दर्ज करें।
इसके साथ ही अपनी जन्मतिथि एवं gender से जुड़ी हुई सारी जानकारियां सही-सही दर्ज करें एवं अपना ईमेल पता पुनः दर्ज दर्ज करके confirm कर ले।
Confirmation के लिए आपके email पर एक link भेजा जाएगा, इस लिंक पर click करके आपको अपना email verify करना होगा।
क्योंकि यह किसी भी भी प्रकार के future communications के लिए अति आवश्यक है।
इसके साथ ही आपका अकाउंट बन कर तैयार हो चुका है। अब आप अपने पेबॉक्स अकाउंट पर गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। साथ ही साथ अन्य activities कर के भी पैसे कमा भी पैसे कमा सकते हैं।
Paybox से पैसे कैसे कमाये ?
अब हमने पेबॉक्स पर अपना अकाउंट बना लिया है साथ ही साथ इस से जुड़ी कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां भी हमारे पास इकट्ठी हो गई है।
तो अब सबसे महत्वपूर्ण काम आता है वह है पेबॉक्स से पैसे कमाना।
इसके आप नीचे दिए गए तरीकों को follow करें-
1. Paid Polls के जरिये
पेबॉक्स के जरिए paid polls भी conduct कराए जाते हैं। इसके अंतर्गत आप से सवाल पूछे जाते हैं।
में चार ऑप्शन दिए जाते हैं यदि आप उन paid polls को attend करते हैं। तो इसके लिए आपको निश्चित रूप से कुछ रूपये दिए जाते हैं।
2. Trends guess कर के
इसमें हर रोज आपसे एक सवाल पूछा जाता है और आपको guess करना होता है।
यदि आपका guess किया हुआ जवाब बिल्कुल सही होता है। तो इसके लिए आपको ₹5 दिए जाते हैं।
है ना कमाल की चीज़, सिर्फ trends guess करके आप पैसे कमा सकते हैं।
3. Games खेल कर
जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया था कि paybox के जरिए आप गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं।
ठीक उसी प्रकार यहां भी आपको paybox में बहुत सारे games मिलेंगे, जिन्हें आप खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
4. Post And Earn
आप चाहे तो खुद के भी पोस्ट create कर सकते हैं। इस पोस्ट के अंतर्गत आप अपने trends और paid polls create करके पोस्ट कर सकते हैं।
यदि paybox वालों ने इसे approve कर दिया, तो इसके लिए भी आपको पैसे दिए जाएंगे।
प्रत्येक approved trends के लिए आपको ₹10 दिए जाते हैं। इसके साथ ही paid polls यदि approve होता है। तो उसके लिए आपको ₹20 दिए जाते हैं।
इसकी मदद से आप चाहे तो बहुत ही जल्दी पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि इसमें अन्य activities की तुलना में ज्यादा पैसे दिए जाते हैं।
5. Refer And Earn
पेबॉक्स आपको रेफरल के लिए भी पैसे देता है। ऐसे में अगर आप पेबॉक्स पर अपने किसी दोस्त को invite करते हैं और आपका वह दोस्त आपके द्वारा जनरेट किए गए रेफरल लिंक पर क्लिक करके successfully register कर लेता है, तो इसके लिए आपको ₹5 दिए जाते हैं।
सके साथ ही यदि आप अपने 5 दोस्तो को paybox पर join करवा देते हैं। तो आपको 25 रुपये तो मिलेंगे ही।
इसके साथ ही आपको 10 बोनस के तौर पर भी दिए जाते हैं।
6. Puzzle solve कर के
आप सोच रहे होंगे कि यह puzzle solve करने के पैसे कौन देता है ?
लेकिन paybox puzzle solve करने के लिए भी पैसे देता है।
तो ऐसे में अब आप फ्री में puzzle solve करना छोड़ दीजिए, पेबॉक्स पर आपको एक तस्वीर दी जाती है जो कि कई सारे टुकड़ों में बंटी हुई होती है।
उन तस्वीरों को जोड़कर आपको original तस्वीर तैयार करनी होती है इसके लिए भी आपको पैसे दिए जाते हैं।
7. Contests में भाग लेकर
समय-समय पर paybox पर बहुत सारे contest चलते रहते हैं। जिन्हें जॉइन कर के और tasks को पूरा करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।
Paybox से पैसे paytm में कैसे transfer करें ?
जब आप के paybox account में 50 रुपये इकठ्ठे हो जाते हैं। तो आप उसे अपने paytm या mobikwik wallet में transfer कर सकते हैं।
आमतौर पर जैसे ही आप पैसों को transfer करेंगे उसके 1 घंटे के अंदर आपके wallet में credit हो जाता है।
यदि ज्यादा समय लगता है। तो paybox support team से संपर्क करें। वे आपकी बेहतर रूप से सहायता कर सकेंगे।
पढ़ना न भूलें :
● Elements app क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?
● नए वेबसाइट को google में कैसे rank कराये?
चलते-चलते :
इस article में आपने जाना कि, paybox से पैसे कैसे कमाये ?
इसके साथ ही आपने ढेर सारी अन्य जानकारियां भी इकठ्ठी की। यदि आपको jio phone में paybox से पैसे कमाने वाली ये पोस्ट पसंद आई, तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें।
ताकि आपके दोस्त भी paybox का इस्तेमाल कर के ढेर सरे पैसे कमा सके और आपको भी इसका थोरा बहुत क्रेडिट मिले।
यदि दोस्त क्रेडिट नहीं भी देंगे तो पार्टी जरुर देंगे और मुफ्त की पार्टी किसे अछि नहीं लगती।
साथ ही, यदिआपको इसके इस्तेमाल या account बनाने से संबंधित कोई समस्या आ रही है। तो कमेंट box में पूछने में बिल्कुल भी संकोच न करें।
Google DSC के डेवलपर कम्युनिटी को लीड कर चुके शिवम सैंकड़ो लोगों को गूगल क्लाउड, web एवं एंड्राइड जैसी तकनीकों में प्रशिक्षण दे चुकें हैं. तकनिकी छेत्र में शिवम को महारत हासिल है. वे स्टार्टअप, सोशल मीडिया एवं शैक्षणिक विषयों पर टपोरी चौक वेबसाइट के माध्यम से जानकारियां साझा करतें हैं. वर्तमान में शिवम एक इंजिनियर होने के साथ साथ गूगल crowdsource के इन्फ्लुएंसर, टपोरी चौक एवं सॉफ्ट डॉट के संस्थापक इसके अलावा विभिन्न स्टार्टअप में भागीदारी निभा रहें हैं.