Whatsapp में डार्क मोड कैसे enable करें ? [ डार्क मोड के फायदे और नुकसान ]

यदि आप whatsapp का प्रयोग करते हैं। तो आपको यह जरूर जाना चाहिए कि, whatsapp में dark mode कैसे enable करते हैं ?

यदि अभी तक आपको यह नहीं पता चला है, कि whatsapp में dark mode का feature आ चुका है। तो बता दूं, कि यह आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

whatsapp ने मार्च 2020 को dark mode का feature भी launch कर दिया है। पहले यह exclusively कुछ ही phone’s में available था।

Whatsapp dark mode

सीधे शब्दों में कहे तो, whatsapp dark mode बीटा टेस्टिंग के दौर से गुजर रहा था। जिसका access सिर्फ beta users के पास था।

लेकिन फिलहाल यह सभी phone’s के लिए available है। आप आसानी से सेटिंग में जाकर इसे enable कर सकते हैं।

इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने से आप step by step जानेंगें, की whatsapp में dark mode कैसे enable करें ?

साथ ही आप जानेंगे, whatsapp dark mode के अनसुने-अनजाने फायदे और नुकसान। जो आपको आश्चर्यचकित करने के लिए पर्याप्त है।

Whatsapp dark mode on kaise kare | व्हाट्सएप्प में डार्क मोड कैसे करें

Whatsapp dark mode को march 2020 में ही  officially launch कर दिया गया था। तभी से ये पूरी दुनिया मे सभी whatsapp उपयोगकर्ताओं के लिए available है।

इसे enable करना काफी आसान है। नीचे दिए गए step को follow कर के आप आसानी से whatsapp पर dark mode को on कर सकते हैं।

1. अपने phone के app drawer से whatsaap app को खोल लें

2. App के ऊपरी interface पर दिख रहे तीन डॉट वाले icon पर click करें

Whatsapp navigation button

3. Setting पर click करें

Setting par click kare

4. Chat पर click करें

Chat par click kare

5. Theme पर जाएं

Theme par click kare

6. एक pop-up खुलेगा, उसमे dark select कर लें

Dark par click kare

That’s it! अब आपने android phone पर whatsapp dark mode enable कर लिया है।

Dark mode आपके फ़ोन में देखने पर काफी अच्छा लगेगा। क्योकि डार्क theme के साथ कुछ icons जब हरे रंग में show होते हैं।

तो कसम से मारक मजा मिलता है।

एक तरह से ये whatsapp पर कुछ visual flair उत्पन्न करता है। जिससे interface देखने मे काफी sexy लगता है।

मैं अपने फोन में whatsapp dark mode को 2 महीने से इस्तेमाल कर रहा हुँ। इस दौरान मुझे ये काफी पसंद आया।

जिस वजह से मैं अभी भी इसका इस्तेमाल करता हुँ।

लेकिन यदि आपके पास Android 10 या कोई ऐसा phone है। जिसमे system wide dark mode दिया गया है। तो इससे आपको बेहतर visual experience मिलेगा।

Whatsapp में Dark mode करने के फायदे और नुकसान :

डार्क थीम के अपने फायदे और कई नुकसान भी है। वैसे तो हर एक चीज अपने फायदे और नुकसान वाले हिस्से के साथ आती है।

इसलिए हमें इन दोनों के बारे में विस्तार से जान लेना चाहिए। क्योंकि अक्सर ये जानकारियां हमे कहीं पढ़ने को नही मिलती।

फायदे :

● अगर आपके मोबाइल डिवाइस में OLED या AMOLED  डिस्प्ले लगा हुआ है। तो dark mode का उयोग कर के आप phone की battery life को बढ़ा सकते हैं।

● यदि बात messages पढ़ने की की जाए, तो dark mode इसमे हमारी काफी मदद करता है। क्योंकि dark background पर लिखा light text हम आसानी से पढ़ सकते हैं।

● जब हम light theme use करते हैं। तो अंधेरा होने के साथ-साथ। screen की नीली रोशनी कम हो जाती है। ऐसे में dark mode को on कर लेना बेहतर माना जाता है।

● Whatsapp में dark mode का उपयोग कर के आप अपनी आंखों की strains को कम कर सकते हैं।

क्योकि light theme का प्रयोग करने से हमारी आंखों पर तेज रोशनी पड़ती है। जो आंखों के लिए ठीक नही है।

नुकसान :

● ऐसा बिल्कुल नहीं है कि dark mode on करने से हमेशा आपके आंखों पर strain कम ही रहेगा। यदि आप दिन के वक्त में dark mode का इस्तेमाल करते हैं। तो आपकी आंखों पर इसका ठीक उलटा असर होगा।

क्योंकि दिन के वक्त बाहर की रोशनी ज्यादा होती है।
इस परिस्थिति में यदि हम फोन का इस्तेमाल करते हैं। तो उससे हमारी आंखों पर ज्यादा जोर पड़ता है।

Whatsapp पर भविष्य में ये features भी आ सकते हैं :

● बीटा testing के दौरान ये पता चला है कि, whatsapp एक लल्लनटॉप feature को लाने पर काम कर रहा है।

सूत्रों की माने तो इस feature के आने के बाद आप message भेजते वक्त time period set कर सकते हैं। उस time period के खत्म हो जाने के बाद वो मैसेज अपने आप delete हो जाएगा।

मान लीजिए, मैने आपको मैसेज में गालियां लिखकर भेजी। साथ मे मैन उस message के लिए 1 मिनट का time period भी set कर दिया।

तो ऐसे में आपके द्वारा मेरी भेजी गालियां पढ़ने के बाद भी, वो message 1 minute पूरा होने के साथ delete हो जाएगा।

● Whatsapp की parent company फेसबुक अब इसे monetize करने का प्लान बना रही है।

ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में आपको अपने whatsapp group conversations के बीच मे banner ads दिखाई दे सकते हैं।

इसके साथ ही facebook और instagram की तरह whatsapp के status वाले section में ads दिखाई देंगे।

● एक और मारक feature जो हाल ही में आने वाले अपडेट में सामने आ सकता है। वो है, message schedule करने का feature.

इस feature के आने के बाद, आप message में एक time set कर पाएंगे। जैसे ही घड़ी में वो समय होगा, message आपके दोस्तों तक deliver हो जाएगा।

● Elements app क्या है और इसका उपयोग कैसे करें ?

● Amazon से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ?

चलते-चलते :

इस article में आपने जाना कि, whatsapp में dark mode कैसे enable करे ?

इसके साथ ही आपने whatsapp dark mode के फायदे और नुकसानों को समझा।

कुछ ऐसे features के बारे में भी आपने जाना, जो अभी सार्वजनिक रूप से किसी के सामने नही आई है।

ऐसे में tapori chowk आपसे एक छोटी सी गुजारिस करता है। इस article पर अपने सवाल एवं सुझाव comment के जरिये व्यक्त करें।

साथ ही इसे अपने जिगरी दोस्तों के साथ शेयर भी करें। ताकि वो भी whatsapp dark mode और अन्य features के बारे में जानकारी ले सके।

Leave a Comment