IIT admission 2020 : Admission के लिए 12th board के marks की importance खत्म

यदि आप IIT JEE 2020 के candidate है और IIT में admission पाना चाहते है। तो आपके लिए बहुत ही अच्छि और धांसू खबर आई है।
आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए जो eligibility criteria थी। उसमें बहुत बड़ी ढील दी गई है। 
IIT admission 2020
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने twitter पर सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हुए यह कहा कि, अब JEE Advance 2020 या फिर joint entrance examination 2020 की परीक्षा पास करने के अलावा, 
किसी student को अपने स्कूल बोर्ड के examination में 75% Mark’s या फिर बोर्ड के top 20 percentile में आने की कोई आवश्यकता नहीं है।
 पहले की परिस्थितियां इसके बिल्कुल विपरीत थी।  admission पाने के लिए हमें JEE Advance Qualify करने के अलावा, 
अपने बोर्ड में भी 75% Mark’s या फिर बोर्ड के top 20 percentile में जगह बनानी होती थी
हालांकि ऐसा Covid-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किया गया है। 
क्योंकि इसने भारत में काफी ज्यादा तबाही मचा रखी है। इसी वजह से कई सारी बोर्ड परीक्षाएं भी इस साल रद्द कर दी गई है।
जो रिजल्ट जारी किया गया है, वह रिजल्ट इंटरनल एग्जाम पर आधारित है। 
ऐसे में कई सारे meritorious students थे, जिन्हें उनके expectations के हिसाब से marks नहीं मिले या कम marks मिले। 
ऐसे में admission के लिए यदि marks को तवज्जो दिया जाता तो वह बहुत ही पीछे रह जाते।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने ट्वीट में लिखा, कि पहले आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए हमें JEE Advance को qualify करने के अलावा,
 boards में भी 75% या फिर उस बोर्ड के top 20 percentile में आने की आवश्यकता होती थी । 
लेकिन कई boards द्वारा 12th की परीक्षाएं रद्द कर दिए जाने की कारण। इस बार IIT में एडमिशन पाने के नियमो में joint admission board ने ढील देने का फैसला किया है।

Qualified candidates who have passed class XII examinations will now be eligible for admissions irrespective of marks obtained.@HRDMinistry @PIB_India @MIB_India @DDNewslive

— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 17, 2020

HRD minister ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा, कि यदि आप 12th में उतीर्ण है, तो सिर्फ JEE advance 2020 को qualify करने के बाद। सीधे IIT में admission ले सकते है।
आपको बताते चलें कि IIT JEE पूरे विश्व मे, किसी भी undergraduate course में admission के लिए लिया जाने वाला सबसे कठिन exam है।  
भारत मे बहुत से क्षात्र जो IIT में प्रवेश पाने इक्षा रखते है, के वर्षो तक इस परीक्षा की तैयारी करते हैं।
इसके पहले stage में हमे JEE Mains qualify करना होता है। उसके बाद चुने हुए students JEE Advance की परीक्षा में शामिल होते हैं।
JEE advance में प्राप्त rank के आधार पर उनका दाखिला, भारत के टॉप IIT colleges में होता है।
इस पोस्ट पर आपके सवाल एवं सुझाव आमंत्रित हैं। कृपया अपने विचारों को बेझिझक व्यक्त करें। 
टपोरी चौक एक नई वेबसाइट है। इसलिए हमे आपके सहयोग की आवश्यकता है। 
यदि आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो मुझे खुशी होगी।

2 thoughts on “IIT admission 2020 : Admission के लिए 12th board के marks की importance खत्म”

Leave a Comment