यदि आप google search के top पर rank करना चाहते हैं। तो वेबसाइट की Domain rating बढ़ाना एक शानदार विकल्प हो सकता है।
यदि आपके वेबसाइट की authority अच्छी है। तो आप high competition वाले keywords पर भी आसानी से Google में rank कर सकते हैं
हालांकि इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि वेबसाइट की authority ही सब कुछ नहीं है।
कभी भी वेबसाइट की authority बढ़ाने के कार्य को अपना प्राथमिक कार्य नही बनायें।
इसके बजाय आपको उन महत्वपूर्ण factors को जान लेना चाहिए, जिसकी मदद से website की authority बढ़ाई जा सके।
इस article में आप जानेंगे, Domain rating क्या है, इसकी गणना कैसे की जाती है और अपनी Domain rating कैसे बढ़ाएं ?
1. Domain rating क्या है ?
Doamin rating, डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया मे एक बहुत ही मशहूर SEO tools provider यानी Ahrefs के द्वारा निर्धारित की गई एक metric है।
इसके अलावा और भी seo service provider हैं। जो website की authority जारी करते हैं।
जिनमे से सबसे मशहूर moz द्वारा जारी की जाने वाली DA यानी domain authority है।
हालांकि moz के DA पर हम किसी और article में बात करेंगे।
Ahrefs की DR को भी Moz के DA की तरह 0 से 100 के पैमाने पर निर्धारित किया जाता है। इसके निर्धारण के लिए वेबसाइट के backlink profile को खंगाला जाता है।
आप चाहे तो अपनी domain rating को ahref के माध्यम से check कर सकते हैं।
इस बात को गांठ बांध लें, आपकी जितनी ज्यादा domain rating होगी, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा।
मेरा मतलब है, यदि आपकी domain rating 10 है और आपके competitor की domain rating 50 , तो आपके competitor की वेबसाइट, आपके वेबसाइट के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।
2. डोमेन रेटिंग की calculation कैसे की जाती है?
आप अपने वेबसाइट की authority यानी कि domain rating बढ़ाने के तरफ अपना पहला कदम बढ़ाएं, इससे पहले आपको उन सभी factors को जान लेना चाहिए जो domain rating को प्रभावित करते हैं।
ताकि आपको ये पता चल सके कि, domain rating की calculation कैसे की जाती है ?
तो चलिए उन तीन मुख्य बातों का पता लगाते हैं जो डोमेन रेटिंग को प्रभावित करती है।
● आपको link करने वाली वेबसाइटों की संख्या
Domain rating के निर्धारण के लिए Ahref, जिन factors को consider करता है। उनमें सबसे महत्वपूर्ण, आपके वेबसाइट या ब्लॉग को लिंक करने वाले pages की संख्या है।
यदि आप यह सोचते हैं कि जितने ज्यादा वेबसाइट या फिर blog आपके web page को link करेंगे, आपकी domain rating उतनी ज्यादा बढ़ेगी।
तो आप बिल्कुल गलत है।
domain rating के निर्धारण के लिए nofollow links को consider नहीं किया जाता है।
यदि आप अपने domain rating को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि, आपको जो website link कर रही हैं,
वह लिंक do follow हो, तभी link juice पास होगा और आपकी Domain Rating भी बढ़ेगी।
इसके साथ ही, आप सिर्फ 1 site से ढेर सारे links ले कर, अपना domain rating नही बढ़ा सकेंगे।
क्योकि, domain rating का निर्धारण करने के लिए केवल प्रत्येक unique sites से प्राप्त लिंक की गणना की जाती है।
● आपको Link करने वाले वेबसाइट का DR score
Low quality वाले sites से तो कोई भी हजारों do follow backlinks बना सकता है।
ऐसे में यदि कोई चाहे भी तो, low level के sites से backlink बना करर अपना DR नही बढा सकता है।
क्योकि DR का निर्धारण करते समय आपको link करने वाली sites का भी DR consider किया जाता है।
इसका सीधा सा मतलब ये है, यदि आप 10 DR वाले 5 वेबसाइटों से backlink बनाते हैं और आपका competitor 50 DR वाले एक site से backlink बनाता है।
तो आपको और आपके competitor दोनों को लगभग समान फायदा मिलेगा।
जहाँ, तक कि आपके competitor को ही ज्यादा फायदा मिलने की संभावना है।
एक दिलचस्प बात तो बताना भूल ही गया,
यदि आप किसी 15 DR वाले site से backlink बनाते हैं। लेकिन भविष्य में उसका DR 50 हो जाता है। तो ऐसे में आपको भी उसका फायदा मिलेगा।
ऐसी स्थिति में आप कुछ ऐसे low DR वाले sites से भी backlink बना सकते हैं। जो लगातार high quality content प्रकाशित करते हैं।
क्योकि, उन low DR वाले वेबसाइट के संचालक, अपनी वेबसाइट का DR बढ़ाने के लिए प्रयासरत होंगे ही।
इस प्रकार, जैसे ही उनके site का DR बढ़ता है। तो उसका फायदा आपको पर्याप्त मात्रा में मिलेगा।
● आपको link करने वाली site कितने unique site को link करती है
Domain Rating की गणना करने के लिए जिन factors को ध्यान में रखा जाता है। उनमें से ये भी एक महत्वपूर्ण point है।
इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं,
आपके पिताजी दुकान से 2 समोसे लेकर आये, यदि आप अपने परिवार के इकलौते बच्चे होते, तो आपको दोनों समोसे मिल जाते।
लेकिन आपकी एक बहन भी है, ऐसे में आपको सिर्फ 1 समोसा ही मिलेगा। क्योकि दूसरा समोसा आपकी बहन के लिए है।
ऐसे में आगे से जब आप backlinks बनाये तो इस बात की भी जांच कर ले कि वो वेबसाइट कितने unique वेबसाइटों को link करती है।
क्योकि, वो referring वेबसाइट जितने कम वेबसाइटों को link करेगी, आपको उस वेबसाइट से उतना ज्यादा फायदा मिलेगा और आपकी DR भी उतनी ही तेजी से बढ़ेगी।
3. अपने domain rating को कैसे बढ़ाएं ?
Domain rating बढ़ाना काफी आसान है। बस आपको अपने वेबसाइट के लिए do follow backlinks बनाने हैं।
हां, ये बात जरूर है, यदि आपको link करने वाली वेबसाइट का domain rating कम है या वो काफी सारे वेबसाइटों को link करती है।
तो आपके domain rating में कुछ खास बदलाव देखने को नही मिलेगा।
यह भी ध्यान में रखें, की किसी भी page पर backlink बनाने से आपकी domain rating तो बढ़ जाएगी।
लेकिन search engine में आपकी ranking में शायद ही परिवर्तन देखने को मिलेगा।
इसलिए backlinks केवल उन्हीं pages के लिए बनाए जिसे आप google में rank कराना चाहते हैं। इससे आपके post की SERP पर ranking भी बढ़ेगी साथ मे ढेर सारा organic traffic भी मिलेगा।
रही बात, Domain rating की, तो वो भी समय के साथ तेजी से बढ़ेगा।
White hat techniques से वेबसाइट की domain rating बढ़ाने के लिए। ऐसा content बनाएं, जिसे लोग लिंक करना चाहते हैं।
साथ मे संबंधित क्षेत्र के bloggers से संपर्क करें। आइए इन्हें हम विस्तार पूर्वक समझें।
● ऐसा content बनाएं जिसे लोग link करना चाहते हैं
यदि आप content तैयार करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखें, तो आसानी से अपने site परर backlink प्राप्तत करर सकते हैं।
इसके लिए नीचे दिए गए कुछ तरीको को अपना सकते हैं।
Way 1 : खरीदने-बेचने वाले content बनाने से बचें
ऐसे पृष्ठ जो affiliate marketing के उद्देश्य से बनाये गए होते हैं। या फिर ऐसे पृष्ठ जो कोई product बेचने के लिए बनाए गए होते हैं।
उन्हें backlink मिलने की संभावनाएं काफी कम होती है।
हा, यदि आप कोई product बेच रहे हैं, तो उसे valuable content के जरिये बेचने का प्रयास करेंगे।
क्योकि यदि आप users को valuable content provide करेंगे। तो अन्य वेबसाइट भी उस page को link करने में संकोच नही करेगी।
Way 2 : उपयोगी content तैयार करें
उपयोगी content तैयार करने के लिए आप बहुत सारी तरकीबों को अपना सकते हैं।
इसके लिए आप अपने वेबसाइट के माध्यम से कोई मुफ्त tool provide करें या कोई मुफ्त services provide करें।
ऐसा करने पर काफी सारे अन्य लोग इसे link कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर, neil patel के द्वारा develop किये गये ubersuggest को ले लीजिए।
उन्होंने users के लिए free tool उपलब्ध कराया।
जिसके जरिये keyword research, back link checking और website audit जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये जा सकें।
उनके इस tool के बदले दुनिया भर से लोगों ने उनके site को link किया।
हालांकि unersuggest अभी भी मुफ्त है, लेकिन अधिक keyword research करने के लिए आपको pay करना पर सकता है।
उपयोगी content का मतलब केवल free tools उपलब्ध कराना नही है।
बल्कि इसके बदले आप valuable info graphic, research से जुड़े आंकड़े इत्यादि को भी शामिल कर सकते हैं।
यदि आपका content सही में आकर्षक होगा और users तक पहुंच बना पायेगा। तो निश्चय ही लोग आपको लिंक भी करेंगे।
Way 3 : viral content तैयार करें
कम समय मे ढेर सारे backlinks बनाने का एक मात्र तरीका है। viral content प्रकाशित करना।
इसका मतलब आप वर्तमान परिस्थिति के अनुसार ऐसे शानदार कंटेंट तैयार करें। जो audience को value provide करे या फिर कोई controversy create करें।
यदि इस प्रयास में आप सफल हो जाते हैं, तो काफी कम समय मे आपके domain पर backlinks की भरमार हो जाएगी।
जब quality backlinks आपके वेबसाइट को मिलेगी तो आपकी domain rating भी उसी तेजी से बढ़ेगी।
● संबंधित वेबसाइट या bloggers से संपर्क करें
आपने एक धांसू blog post लिखा। वह पोस्ट इतना शानदार है, की लोग उसे आसानी से link करने के लिए तैयार हो जाये।
लेकिन फिर भी आपको link क्यो नही मिल रहा जानते हैं?
मैं बताता हूँ। दरअसल आपका content तो दमदार है। लेकिन ये वैसे लोगों की नजरों में नही आ रहा जो इसे link कर सके।
इस परिस्थिति में आपको अपना content उन लोगों तक खुद के दम पर पहुंचाना होगा।
अब आप सोंच रहे होंगें, कि इसके लिए हम किन लोंगो को संपर्क करें ?
तो don’t worry, मैं आपको बताऊंगा….
Way 1 : सबसे पहले उन लोगो या वेबसाइट के संचालक से सम्पर्क करें, जिन्हें आपने अपने post में mention किया है।
क्योकि ऐसी स्थितियों में लोग आपको आसानी से link करने के लिए तैयार हो जाते हैं।
मान लीजिए, आपने अपने post में मेरे post का कोई भाग, मेरा नाम या मेरे वेबसाइट को mention किया है।
तो ये बात आप मुझे E-mail कर के बता सकते हैं।
यदि आप ऐसा करेंगे तो मैं आपके post को social media पर share करूंगा।
साथ ही यदि आपका article मुझे पसंद आया तो आगे किसी relevant post में उसे link भी कर सकता हूं।
Way 2 : जो लोग समान topics पर लिखते हैं। ऐसे लोगो से संपर्क करें। ऐसा कर के आप उन्हें कोई strong reason दे कर backlink के लिए अनुरोध कर सकतें।
यदि आप, अपने विचारों से या अपने content से लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। तो निश्चय ही backlinks बनाने के blogger outreach एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा।
● नए वेबसाइट को google में कैसे rank कराये?
चलते-चलते :
आप इतने लंबे समय तक इस post के साथ बने रहें। इससे बड़ी उपलब्धि मेरे लिए और क्या हो सकती है ?
यदि आपने इस पोस्ट को enjoy किया तो, इसे social media पर share करने में तनिक भी संकोच न कीजिये।
आज आपने सीखा, domain rating क्या है, domain rating कैसे calculate की जाती है और domain rating (DR) कैसे बढ़ाएं ?
यदि आपने सब्र रखते हुए, इस article को पूरा पढ़ा है। तो निश्चय ही आपको इंसमे कोई दिक्कत नही आनी चाहिए।
इसके बावजूद भी, यदि आपके मन मे DR यानी domain rating से संबंधित कोई दुविधा है। तो उसे comment box में जरुर साझा करें।
साथ ही comment box में ये बताना न भूलें, कि टपोरी चौक के articles आपको कैसे लगते हैं और किस प्रकार से इस वेबसाइट को और भी बेहतर बनाया जा सकता है ?
हमे आपके सुझावों एवं सवालों का इंतजार रहेगा।
Google DSC के डेवलपर कम्युनिटी को लीड कर चुके शिवम सैंकड़ो लोगों को गूगल क्लाउड, web एवं एंड्राइड जैसी तकनीकों में प्रशिक्षण दे चुकें हैं. तकनिकी छेत्र में शिवम को महारत हासिल है. वे स्टार्टअप, सोशल मीडिया एवं शैक्षणिक विषयों पर टपोरी चौक वेबसाइट के माध्यम से जानकारियां साझा करतें हैं. वर्तमान में शिवम एक इंजिनियर होने के साथ साथ गूगल crowdsource के इन्फ्लुएंसर, टपोरी चौक एवं सॉफ्ट डॉट के संस्थापक इसके अलावा विभिन्न स्टार्टअप में भागीदारी निभा रहें हैं.
Very nice and helpful informations.
bahoot hi valuable post hai sir thanks
Thanks You
Very important information thank you so much for taht
thanks
very nice infomation but your dr is 0