विक्रांत , यानी विक्की की जिंदगी और मेरे जीवन की जद्दोजहद बहुत हद तक एक जैसी है । वो एक रंगकर्मी है और मैं भी ।
हम काफी क़रीब हैं । इसलिए अपने एहसास साझा करते रहे हैं ।
विक्रांत की जिंदगी से जडी एक घटना , जो उसने मुझसे साझा की थी , अक्सर याद आती है और तब मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं ।
Image credit : pixabay |
2013 के फरवरी महीने की बात है । विक्रांत ने बड़ी हिम्मत से अपनी एक सह कलाकार से प्यार का इजहार किया था ।
विक्की ने बताया था , ‘ मुझे लगा कि मेरी दोस्त को मुझसे प्यार है । लेकिन उसके जवाब ने मेरा दिल दहला दिया ।
उसने कहा , ‘ छोटे – मोटे शहरों में , दो – चार सौ लोगों के सामने हवा में हाथ लहराते हुए डायलॉग बोलकर जिंदगी की बुलंदी नहीं छुई जा सकती । तालियों की गड़गड़ाहट से समृद्धि नहीं आती ।
‘ विक्की का दिल टूट गया था । विक्रांत की पीड़ा मैं अच्छी तरह समझ पा रहा था ।
कुछ अरसे बाद जब हम मिले तो उसकी आंखों में दर्द का पनीलापन और खुशी की मुस्कान , दोनों की झलक थी ।
विक्की ने कहा , ‘ जानते हो ! वो कुछ दिन बाद ही एक सरकारी अधिकारी से शादी कर शहर से चली गई थी । उसी साल बिहार की सबसे पुरानी कला भवन नाट्य अकादमी को विशेष प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था ।
प्रस्तुति के दौरान कई बार ऐसा हुआ कि ज़ोरदार तरीके से तालियां गंजी , फिर धीमी हुई , लेकिन कोई था , जो अब भी ताली बजा रहा था ।
मैंने देखा – एक युवती खड़ी होकर तालियां बजा रही थी । उसकी खुशी का ठिकाना न था । ये वही थी । प्रस्तुति के बाद वो मेकअप रूम में आई ।
उसकी आंखों से आंसू छलक आए थे । उसने कहा , ‘ विक्की , तमने आज साबित कर दिया कि धन – दौलत से क्षणिक सुख मिलता है लेकिन उम्दा अदाकारी दिल में बसा देती है ।
तुम रंगमंच को कभी न छोडना , मैं कुछ कहूं , इससे पहले वो एक बार फिर बगैर कुछ सुने चली गई ।
जाहिर है , विक्रांत के दिल में असीमित ऊर्जा का संचार हआ है । मंच का उसे जुनून था , जो अब और बढ़ गया है और उसका सकर्मी दोस्त होने के नाते मैं भी आत्मविश्वास से भर गया हूं ।
– कुमार ऋत्विज , पूर्णिया
Moral of the story : कहानी की सिख इसी में निहित है। ” धन-दौलत से छनिक सुख मिलता है। लेकिन उम्दा अदाकारी दिल मे बसा लेती है।”
Google DSC के डेवलपर कम्युनिटी को लीड कर चुके शिवम सैंकड़ो लोगों को गूगल क्लाउड, web एवं एंड्राइड जैसी तकनीकों में प्रशिक्षण दे चुकें हैं. तकनिकी छेत्र में शिवम को महारत हासिल है. वे स्टार्टअप, सोशल मीडिया एवं शैक्षणिक विषयों पर टपोरी चौक वेबसाइट के माध्यम से जानकारियां साझा करतें हैं. वर्तमान में शिवम एक इंजिनियर होने के साथ साथ गूगल crowdsource के इन्फ्लुएंसर, टपोरी चौक एवं सॉफ्ट डॉट के संस्थापक इसके अलावा विभिन्न स्टार्टअप में भागीदारी निभा रहें हैं.