IIT-JEE की परीक्षा देने वालो के लिए launch हुआ national test abhyas app

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA द्वारा एक मोबाइल App launch किया गया है। जिसके जरिए परीक्षाओं में बैठने में बैठने वाले विद्यार्थी घर बैठे mock test दे सकेंगे। 
इस के जरिए उन विद्यार्थियों के परीक्षाओं की तैयारियां काफी बेहतर तरीके से हो सकेगी।
National test abhyas app
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस ऐप को लॉन्च किया है। जिसे नाम दिया गया है नेशनल टेस्ट अभ्यास एप
NTA द्वारा इस ऐप को मुख्य रूप से JEE की कठिन परीक्षाओं का preparation करने वाले विद्यार्थियों के लिए launch किया गया है।
ताकि उन्हें तैयारी में बेहतर मदद मिल सके और वह अच्छे अंक हासिल कर सके।
इस ऐप के पीछे का उद्देश्य, JEE की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को घर बैठे उच्च गुणवत्ता वाले mock test को पहुंचाना है।
वर्तमान में जब कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद है। ऐसे में विद्यार्थियों के ऊपर परीक्षाओं का pressure बढ़ता जा रहा है। 
जिस वजह से NTA ने इस mock test वाले app को launch किया है। 
इस app का फायदा छात्रों को जरूर पहुंचेगा और वो exam में अच्छा performance कर सकेंगे।
NTA की मानें तो इस app पर हर दिन एक नया mock test उपलब्ध कराया जाएगा जिसे हम download कर के offline भी दे सकते हैं।
इस ऐप को लॉन्च करते हुए केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल जी ने कहा कि, हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि, किसी भी विद्यार्थी की परीक्षा की तैयारियों में कोई कमी न हो।
वर्तमान में इस app को समय पर लांच करने के लिए design किया गया है। लेकिन आगे चलकर इस app की सुविधाओं को और बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी।
इसकी मदद से सभी भारतीय students अपने mobile phone या computer का उपयोग करते हुए online test दे सकेंगे।
भारत मे बहौत सारे ऐसे students हैं, जिनकी पहुंच से महंगे smartphones दूर हैं। इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी भी नही है, की वो एक computer set खरीद सके।
इंडिया की आधी आबादी गाँव मे रहती है। जिनमे विद्यार्थी भी शामिल हैं। अभी भी गाँव में network से जुड़ी समस्याएं रहती ही है।
ऐसे में NTA ने app को तैयार करते वक्त इन बातों का पूरा ख्याल रखा है। ताकि अभ्यर्थी आसानी से इस app का उपयोग कर सके।
इस app में एक offline mode भी है। जिसके जरिये क्षात्र practice set को download कर के बिना इंटरनेट solve कर सकतें है। 
Offline mode में test complete कर लेने के बाद जैसे ही आप पुनः internet से connect होंगे। आपका practice paper submit हो जाएगा।

नेशनल टेस्ट अभ्यास app कैसे download करें ?

यह app सभी प्रकार के android based mobile phone में काम करेगा। national test abhyas app को आप आसानी से google play store से download कर सकते हैं।
जल्द ही ये app ios उपयोगकर्ताओं के लिए भी apple के app store पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

नेशनल टेस्ट अभ्यास app पर कैसे register करें ?

एक बार जब आप app को download कर लेते हैं। तब कुछ basic details के साथ आपको app के अंदर sign up या register करना होता है।
इसके बाद आप बिना किसी शुल्क के इस app का इस्तेमाल करके practice tests दे सकते हैं।
सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए अलग-अलग प्रकार  के mock test दिए गए हैं। जिन्हें download करने के बाद आप offline solve कर सकते हैं।
इसके बाद internet से connect कर के test की report देख सकेंगे।
NTA ने इस app पर हर रोज एक नया mock test उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। यदि सचमुच ऐसा ही होता है। तो students को इससे खूब सहायता मिलेगी।
जहा तक इस app के performance की बात करें, मुझे ये app personally काफी पसंद आया। 
मैं भी इस बार JEE की परीक्षा देने वाला हुँ। ऐसे में मैंने खुद भी इस app को download कर के practice test दिए हैं।
इसकी सबसे बड़ी खासियत मुझे ये लगी की यह app बिना internet कनेक्टिविटी के भी मस्त काम करता है। 
एक बार जब आप test को download कर लेते हैं। तो offline भी इसे solve कर सकते हैं।इसलिए मैं आपको ये app highly recommend करूंगा।
प्रत्येक क्षात्र एक दूसरे से काफी अलग होते हैं। ऐसे में उन्हें विशिष्ट रूप से guidance की आवश्यकता होती है।
इसके लिए artificial intelligence और machine learning जैसी तकनीकों का सहारा लेना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
साथ ही यदि content को digital रूप से पहुंचाया जाता है। तो छोटे गावों में रहने वाले students को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा।
वर्तमान में students की व्यक्तिगत समस्याओं को समझते हुए यदि आगे बढ़ा जाए तो ही सफलता तक पहुंचा जा सकता है। 

चलते-चलते :

National test abhyas app शिक्षा के डिजिटलीकरण की ओंर बढ़ाया गया। एक सराहनीय कदम है। जिसका सभी को स्वागत करना चाहिये।
चलते-चलते आपसे यही गुजारिश है कि इस article को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 
साथ ही JEE या अन्य परीक्षा से संबंधित आपका कोई सवाल हो, तो नीचे comment में जरुर बताएं।

Leave a Comment