हाल ही में माननीय उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने Elyments app को launch किया है। जो पुर्णतया स्वदेशी है।
अगर आप नही जानते कि, Elyments app क्या है और elyments app पर account कैसे बनाएं ?
तो फिक्र करने की कोई आवश्यकता नही है। क्योकि इस पोस्ट में आप elyments app के उपयोग और इसपर account बनाने की जानकारी हासिल करेंगे।
जहाँ वर्तमान युग में लोग स्वदेशी-स्वदेशी की रट लगाये बैठे है, वही लोग विदेशी सोशल मीडिया plateforms का इस्तेमाल करते है।
ऐसे में श्री श्री रविशंकर के अथक प्रयासों द्वारा इस elyments app को लांच किया गया है ताकि भारतीय लोग आत्मनिर्भर बने और अपने देश में develope किये गए सोशल मीडिया app का प्रयोग करे।
Elyments app क्या है ?
Elyments एक भारतीय social media platform है। गर्व की बात ये है, की यह app पुर्णतया स्वदेशी है।
जिसे श्री श्री रविशंकर और अन्य महानुभावों के आग्रह पर 1000 से भी ज्यादा IT professionals ने मिलकर तैयार किया है।
अगर इसके features की बात करें, तो इसे हम फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम जैसे popular social media platforms का combination कह सकते हैं।
वर्तमान भारत मे 500 मिलियन से भी ज्यादा social media उपयोगकर्ता हैं। लेकिन यहाँ के लोगों द्वारा जितने भी social media apps का उपयोग किया जाता है। उनमें से ज्यादातर विदेशी हैं।
ऐसे में भारतीय लोगों के डेटा को सुरक्षित रखते हुए, social media के इस्तेमाल की सुविधा देने के लिए elyments app को बनाया गया है।
वर्तमान में भारत आत्मनिर्भर बनने की राह पर अग्रसर है। ऐसे में आवश्यक है, की हम देशी startups को सहयोग करें। ताकि विदेशी या चाइनीज app भारतीय बाजार पर कब्जा न कर पाए।
Elyments app पर account कैसे बनाएं ? [Step by step process]
Elyments app पर account बनाना काफी आसान है। नीचे दिए गए कुछ simple steps को follow करके, आप अपने elyments account को इस्तेमाल करने हेतु तैयार कर सकते हैं।
Step 1 : elyments app को google playstore से download करके install कर लें।
Step 2 : Elyments app को open करें और start पर click करें।
Step 3 : Mobile number दर्ज करें
Step 4 : phone पर प्राप्त हुए 4 अंको के OTP को दिए गए box में दर्ज करें।
Step 5 : अब अपने बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों को सावधानी पूर्वक दर्ज करें। जिसमे आपके नाम, यूजर नाम, फोटो, लिंग, कार्य, about और शिक्षा जैसी जानकारियां शामिल होती हैं।
Elyments app का उपयोग कैसे करें ?
Elyments app का उपयोग करना उतना ही आसान है, जितना कि facebook और whatsapp का प्रयोग।
Elyments app पर आपको वो सभी सुविधाएं मिलती हैं जिनका प्रयोग आप facebook, whatsapp और instagram पर करते थे।
नीचे बताए गए तरीके से आप elyments पर मौजूद features का इस्तेमाल कर सकते हैं।
● Elyments profile में बदलाव(edit) कैसे करें ?
Elyments app में अपने profile को edit करने के लिए सबसे पहले app को open करें और नीचे दिए गए steps को follow करें।
Step 1 : बायीं ओंर नीचे की तरफ दिख रहे seting के icon पर click करें।
Step 2 : manage my elyments Handel पर click करें
Step 3 : आपके सामने आपकी profile details आ जाएंगी। इंसमे अपने अनुसार changes कर सकते हैं।
Step 4 : बांयी ओंर ऊपर के कोने पर दिख रहे save के button पर click करके सभी changes को save कर लें।
● Elyments पर नई post कैसे डालें ?
Elyments पर नई post डालने के लिए app को open करें और नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीके को follow करें।
Step 1 : app ओ open करने के बाद आप default रूप से elyments hub पर होते हैं। इसलिए feed पर click करें।
Step 2 : plus के icon पर click करें
Step 3 : केवल text post करने के लिए पसंद के texts लिखे और background select करें। आप चाहे तो साथ मे image को भी attache कर सकते हैं।
Step 4 : post के button पर click करें।
Congratulations, आपका post live हो चुका है। आपके दोस्त और अन्य लोग पोस्ट पर react और coments कर सकते हैं।
● Elyments पर दोस्त कैसे बनाएं ?
Elyments पर दोस्त बनाना काफी आसान है। आप चाहे तो अपने contacts या फिर नाम या ID से भी लोगों को खोज कर friend list में add कर सकते हैं।
Contact list में से friends को ढूंढने और add करने के लिए नीचे दिये गए साधारण से steps को follow करें-
Step 1 : elyments app को open करें
Step 2 : बाईं ओंर दिख रहे seting के icon पर click करें
Step 3 : scroll करते हुए नीचे की तरफ sync contact के option पर click करें
Step 4 : आपसे सामने elyments का प्रयोग करने वाले लोगों की सूची खुल जाएगी। जिन्हें आप friend list में add कर सकते हैं।
● Elyments app से video call कैसे करें ?
Elyments app से वीडियो कॉल करने के लिए आपके और दोस्तो के phone में भी ये app install होना चाहिए।
भविष्य में इस बात की पूरी संभावना है, की elyments app के user base में भारी उछाल आएगा।
उसके बाद लोगों के phone में elyments app कॉमन रूप से सभी के phone में होगा। ठीक वैसे ही जैसे आज फेसबुक और whatsapp है।
Elyments app से video call करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें-
Step 1 : elyments app को open करें
Step 2 : Chat के icon पर click करें
Step 3 : अब screen पर दिख रहे plus के icon पर click करें
Step 4 : friend list में से उस दोस्त को चुने जिसे आप call करना चाहते हैं।
Step 5 : chat screen पर दिख रहे video call के icon पर click करें
इसके बाद रिंग शुरू हो जाएगा। जैसे ही दूसरी तरफ आपके friend call receive करेंगे। video call शुरू हो जाएगा।
चलते-चलते :
सीधे लफ़्ज़ों में बात करें तो elyments एक बेहतरीन social media app है। जो भविष्य में facebook, whatsapp और instagram जैसे plateforms को chalange कर सकती है।
इस article में आपने जाना,
Elyments app क्या है और इसका उपयोग कैसे करें ?
इसके बावजूद अगर आपको elyments app का इस्तेमाल करने में कोई परेशानी हो रही है। या इससे संबंधित कोई जानकारी चाहिए, तो कमेंट बॉक्स में बेहिचक बताएं।
हमे आपकी सहायता करके खुशी होगी।
Google DSC के डेवलपर कम्युनिटी को लीड कर चुके शिवम सैंकड़ो लोगों को गूगल क्लाउड, web एवं एंड्राइड जैसी तकनीकों में प्रशिक्षण दे चुकें हैं. तकनिकी छेत्र में शिवम को महारत हासिल है. वे स्टार्टअप, सोशल मीडिया एवं शैक्षणिक विषयों पर टपोरी चौक वेबसाइट के माध्यम से जानकारियां साझा करतें हैं. वर्तमान में शिवम एक इंजिनियर होने के साथ साथ गूगल crowdsource के इन्फ्लुएंसर, टपोरी चौक एवं सॉफ्ट डॉट के संस्थापक इसके अलावा विभिन्न स्टार्टअप में भागीदारी निभा रहें हैं.