Instagram का पासवर्ड कैसे Change करे | How To Change Instagram Password In Hindi

क्या आप जानना चाहते है की Instagram का पासवर्ड कैसे Change करे ,

क्योकि इसे जाने बिना सोशल मीडिया अकाउंट्स को सुरक्षित रखना सिरदर्द बन सकता है।

बेसिक, आसानी से याद रखे जा सकने वाले पासवर्ड के हैक होने का खतरा होता है।

जबकि जटिल कोड अधिक सुरक्षित होते हैं, लेकिन उन्हें याद रखना मुश्किल होता है।

कई बार instagram पर followers बढ़ाने के चक्कर में हम गलती कर बैठते है और अपना पासवर्ड कई सारी स्पैम site पर छोड़ देते है.

इस वजह से भी हमें instagram का पासवर्ड बदलने की जरुरत पड़ती है.

खासकर अगर आपके पास हर साइट के लिए अलग पासवर्ड हो, जैसा कि कई cyber security expert सलाह देते हैं।

तो इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने इस गाइड को आपके Instagram account के पासवर्ड को change करने के तरीके पर लिखा है।


जिसकी मदद से आप android एवं IOS दोनो में अपने Instagram के password को change कर सकते है।

instagram par password kaise change kare

अपने पासवर्ड को नियमित रूप से बदलना आपके ऑनलाइन खातों को सुरक्षित करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है और इंस्टाग्राम कोई अपवाद नहीं है।

इस फोटो-शेयरिंग ऐप की सलाह है कि इसे यथासंभव सुरक्षित बनाने के लिए एक नया पासवर्ड बनाते समय कम से कम 6 नंबर, अक्षर और विराम चिह्न (जैसे &%) के संयोजन का उपयोग करें।

यदि आप पासवर्ड को याद रखने के लिए संघर्ष करते हैं, तो पासवर्ड मैनेजर के लिए साइन अप करना एक बेहतर option हो सकता है।


ये ऐप आपके लिए हाई-सिक्योरिटी पासवर्ड जेनरेट करते हैं और स्टोर करते हैं, इसलिए आपको अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट की मेंटल टैली रखने की और अनावश्यक फिक्र करने की जरूरत नहीं है।

यदि आपके account से दोस्तो एवं रिश्तेदारों को अजीब मैसेज जा रहे है, या आपने नया phone खरीद है और password याद नही है। अथवा आप अपने instagram account की सिक्योरिटी बढ़ाना चाहते है।

इन सभी cases में आप के पास एक ही विकल्प होता है, वो है password change करना।

Instagram का पासवर्ड कैसे चेंज करें ?

अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को कैसे बदलें यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप पहले से ही अपने खाते में लॉग इन हैं या नहीं।

यदि आप लॉग इन हैं, तो आप अपनी सेटिंग्स से अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।  यदि आप अपने खाते में login करने में असमर्थ है।

तो आपको अपना पासवर्ड ईमेल, अपने फ़ोन नंबर या अपने फेसबुक खाते के माध्यम से रीसेट करना होगा।

अपने खाते से अपना Instagram पासवर्ड कैसे बदलें ?

    1. इंस्टाग्राम खोलें
    2. ऊपरी दाएं कोने में तीन बार टैप करें
    3. ‘सेटिंग्स’ पर टैप करें
    4. ‘सुरक्षा’ पर टैप करें
    5. पासवर्ड चुनें’
    6. अपना वर्तमान पासवर्ड दर्ज करें, उसके बाद आपका नया पासवर्ड
    7. शीर्ष दाईं ओर ‘save’ या टिक आइकन दबाएं

अपना Instagram पासवर्ड कैसे रीसेट करें:

Android पर:

    1. इंस्टाग्राम खोलें
    2. लॉगिन स्क्रीन पर, ‘साइन इन करने में Get Help पर टैप करें
    3. या तो उपयोगकर्ता नाम या ईमेल का उपयोग करें, SMS भेजें’ या with फेसबुक के साथ लॉग इन करें ’
    4. अपनी जानकारी दर्ज करें और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें

IOS पर :

    1. इंस्टाग्राम खोलें
    2. लॉगिन स्क्रीन पर, ‘पासवर्ड भूल गए’ टैप करें
    3. या तो ‘यूजरनेम’ या ‘फोन’ चुनें
    4. अपनी जानकारी दर्ज करें और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें

चलते-चलते :

प्रस्तुत आर्टिकल में आप के जाना कि Instagram account का password कैसे change करें ?

जिसके अंतर्गत हमने android एवं Ios device पर Instagram एकाउंट का password बदलना सीखा।

Leave a Comment