Jio Caller Tune कैसे सेट करें ? [ 3 आसान तरीके ]

यदि आप jio sim user हैं। तो निश्चय ही आप जानना चाहते होंगे कि, jio caller tune कैसे set करें ?

जी हां काफी सारे लोगों के साथ यही समस्या सामने आ रही है, क्योकि वे लोग भी आप ही की तरह jio caller tune set करना चाहते हैं।

लेकिन वह यह जानते ही नहीं कि jio caller tune सेट कैसे करते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको step by step बताऊंगा कि,

कैसे आप my jio app, jio savan और SMS से caller tune set कर सकते हैं।

Jio caller tune kaise set kare

वैसे अगर सही मायने में देखा जाए तो यह सब कुछ मोह माया है। caller tune set करने से कुछ खास तो होता नहीं। लेकिन एक मजा सा जरूर आता है।

क्योंकि जब कोई भी हमें call करता है तो उसे ट्रिंग-ट्रिंग के बदले कुछ मनपसंद गाने सुनाई देते हैं।

हालांकि कोरोना काल में यह ट्रिंग ट्रिंग बदलकर कोरोना की चेतावनी सी हो गई है और खांसता हुआ बुड्ढा सा हो गया है।

तो उस खांसते हुए बुड्ढे, कोरोना की चेतावनी और ट्रिंग-ट्रिंग की जगह पर एक गाना caller tune में set कर लेना ज्यादा बेहतर होगा।

Jio caller tune kaise set kare ? ( जिओ ट्यून सेट करने के 3 तरीके )

अब समय आ गया है कि मैं आपको जिओ कॉलर ट्यून सेट करने का step by step process बताऊँ।

तो हो जाइए तैयार और नीचे दिए गए 3 तरीकों को पढ़िए तीनों तरीके में से आपको जो कोई भी तरीका पसंद आए उस तरीके से जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

इसमें से सबसे पहला तरीका होगा my jio app की मदद से दूसरा तरीका होगा Jio Savan App की मदद से और तीसरा और अंतिम तरीका होगा SMS के जरिए।

1. My jio app se jio tune kaise set kare ?

My jio app से caller tune लगाने के लिए नीचे दिए गए कुछ साधारण से steps को follow करिये।

Step 1 : My jio app को play store से download कर के install करिये।

Step 2 : अपने mobile number के माध्यम से two step authentication को follow करते हुए register कर लें।

Step 3 : App के ऊपरी भाग में दांयी ओंर दिए गए 3 parallel लकीड़ो वाले icon पर click करें।

Step 4 : अपनी नजरो को menu में थोड़ा सा नीचे को तरफ ले जाने पर jio tune का option दिखाई देगा। उसके ऊपर click करें।

Step 5 : अब आपके सामने दो slides होंगे पहला my subscription और दूसरा songs, उनमें से songs वाले slide पर जाएं।

Step 6 : आपके सामने कई सारे गानों की list आ जायेगी। उनमें से अपने मनपसंद गाने के सामने दिए गए set as jio tune वाले बटन पर click कर दें।

बधाई हो, आपका jio caller tune, my jio app की सहायता से सफलतापूर्वक set किया जा चुका है।

कुछ ही पलों के बाद आपके phone और registered E-mail ID पर confirmation message प्राप्त हो जाएगा।

2. Jio Savan App se caller tune kaise set kare ?

Jio savan app से caller tune set करना उतना ही आसान है। जितना कि My jio app से caller tune set करना।

वैसे, सही मायनों में jio savan से caller tune set करना और किसी भी method के मुकाबले ज्यादा आसान है।

Step 1 : play store से jio savan app को download कर के install कर लें।

Step 2 : app को open करें और अपने jio number से register कर लें।

Step 3 : jio savan app के ऊपर एक search का icon दिखेगा। उस icon पर click करें और अपने पसंद का song search करें।

Step 4 : जैसे ही आपको अपने पसंद का song मिल जाता है है। तो उसे play कर दे और उसके बगल में दिए गए three dot (…) वाले icon पर click करें।

Step 5 : आपके सामने कई सारे option आ जाएंगे उनमें नीचे की तरफ scroll करने पर set as jio tune का option भी दिखेगा। उस option पर click करें।

Step 6 : आपसे confirmation के लिए पूछा जाएगा साथ मे preview song भी सुनाया जाएगा। इस step में आप जैसे ही confirm करते है। आपका jio caller tune सफलतापूर्वक set हो जाएगा।

Note : jio savan पर मौजूद सभी गानों को आप caller tune के रूप में set नही कर सकते। क्योकि कई बार वे गाने caller tune के लिए उपलब्ध नही होते हैं।

3. SMS se jio caller tune kaise lagaye

SMS के द्वारा jio caller tune set करना भी काफी ज्यादा आसान है। इसके लिए आपको कोई खास मेहनत नही करनी पड़ेगी।

बस नीचे दिए गए कुछ आसान से steps को follow करना है। और आपका jio caller tune कुछ ही मिनटों में set हो जाएगा।

Step 1 : phone के message box में “JP” type करें और 56789 पर भेज दें।

Step 2 : उसके बाद जैसे ही आपको reply आता है तो नीचे दिए गए formats में message करें।

MOVIE <movie name> send it to 56789

ALBUM <album name> send it to 56789

SINGER <singer name> send it to 56789

Step 3 : आपको reply में songs की एक list मिलेगी साथ में instructions भी होंगे। उन्हें भी जरुर follow करें।

Step 4 : सबसे अंतिम पड़ाव पर किसी दूसरे number से एक confirmation message आएगा। उसमें “Y” लिख का reply कर दें।

बधाई हो, आपका jio tune SMS के द्वारा set हो चुका है। था न, एकदम हलवा जैसा आसान तरीका।

Bonus trick : दोस्त की caller tune को copy कर लें

एक last and final तरीका अभी भी बचा हुआ है। ये एक blockbuster tip है जिसका इस्तेमाल करके आप बिना किसी मेहनत के caller tune set कर सकतें है।

इसके लिए आपको सिर्फ अपने किसी ऐसे दोस्त को call लगाना है। जिसका caller tune आपको बेहद पसंद है।

उस दोस्त को call लगाते वक्त आपको caller tune जब सुनाई देने लगे तो “*” button को दबा दें।

कुछ ही समय के बाद आपको एक confirmation के लिए SMS भेजा जाएगा। उस SMS में “Y” type कर के send कर दें।

आपके message भेजते ही। एक confirmation message प्राप्त होगा।

तो अब आप भी बेफिक्र हो जाइए क्योकि आपके jio number पर free caller tune की सेवा सक्रिय हो चुकी है।

Jio phone में play store कैसे download करें ?

● Jio phone में photo पर नाम कैसे लिखे ?

JIO Caller Tune क्या है ?

जब हम अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार को कॉल करते हैं,  तो एक ट्रिंग ट्रिंग जैसी आवाज सुनाई देती है.  लेकिन कई बार ऐसा होता है कि उस ट्रिंग ट्रिंग की आवाज के बजाय शानदार किस्म के गाने सुनाई देते हैं. इन्हीं गानों को कॉलर ट्यून कहा जाता है. 

कॉलर ट्यून एक बेहद ही शानदार और पुराना फीचर है.  यह काफी लंबे समय से चलता आ रहा है.

पहले इसका उतना ज्यादा कृष भी नहीं था और जो लोग इस कॉलर ट्यून का इस्तेमाल कर रहे थे उन्हें एक मोटी रकम हर महीने खर्च करनी पड़ती थी. 

पहले यह एक वैल्यू एडेड सर्विस हुआ करता था और जब कभी गलती से एक या दो दवा के हम यह सर्विस एक्टिवेट कर लेते थे तो हमारे टॉप बैलेंस में से सारे पैसे अपने आप करते चले जाते थे.

 इस केस में हम कस्टमर केयर वाले को कॉल करके ढेर सारी गालियां देते थे और अपने पैसे वापस लाने की जिद पर अड़  जाते थे.

तो कुछ ऐसा ही फीचर था कॉलर ट्यून लेकिन अब  यह काफी बदल चुका है.

कॉलर ट्यून के बारे में  जानने लगे हैं, लोगों को यह cool सा लगने लगा है और अब हर कोई इसे अपनाना चाहता है. 

जिओ कॉलर ट्यून की वैलिडिटी

जब और जिस वक्त आप jio caller tune सेट करते हैं.  तब से लेकर 1 महीने तक उस caller tune की validity होती है.  लेकिन आप चाहे तो इस validity को  extend कर सकते हैं या प्रोसेस  इतना ही आसान है जितना Jio Caller Tune दोबारा सेट करना.

चलते-चलते :

JIO caller tune set करने के तरीकों को जानने के लिए आप इस article के साथ इतने समय तक बने रहे। इसके लिए आपका धन्यवाद।

यदि आपने इस article को ध्यानपूर्वक पढ़ा है। तो निश्चय ही आपको पता चल गया होगा कि, jio caller tune कैसे set करें ?

यदि मेरे बताए इन तरीकों से आपको मदद मिली है तो  इसे अपने दोस्तों के साथ social media के जरिये share करना बिल्कुल मत भूलें।

यदि आपको जिओ कॉलर ट्यून सेट करने में कोई problem आ रही है तो नीचे comment box में पूछना बिल्कुक न भूलें।

Leave a Comment