जानिए आपके आधार से कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं? Department of telecommunication ने अपने Portal पर एक नया Feature launch किया है। जिससे Telecom analytics for fraud management and consumer protection नाम दिया गया है।
इसकी मदद से लोग अब यह आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है।
Department of telecommunication की वेबसाइट अब अपने सब्सक्राइबर्स को उनके आधार से लिंक सभी मोबाइल नंबर को देखने की अनुमति देती है।
हालांकि वर्तमान में यह सुविधा सिर्फ और सिर्फ आंध्र प्रदेश, केरला, राजस्थान, तेलंगाना और जम्मू कश्मीर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसे आगे चलकर देश के सभी क्षेत्रों में लागू करने का प्रस्ताव विचाराधीन है।
एक आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर ले सकते हैं?
Department of telecommunication की वर्तमान Guidelines के अनुसार एक व्यक्ति अपने आधारकार्ड पर 9 मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकता है।
जिन उपभोक्ताओं के नाम पर नौ से ज्यादा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं। उन सभी को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन की इस वेबसाइट के द्वारा SMS भेजकर सूचित किया जाता है।
सभी उपभोक्ता जिनके नाम पर नौ से ज्यादा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, वो वेबसाइट पर आकर Necessary Action ले सकते हैं।
अपने आधार कार्ड से लिंक नंबर को ऐसे चेक करें :
-
- TAF-COP की ऑफिसियल वेबसाइट को https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर क्लिक करके एक्सेस करें।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करें।
- दिए गए बॉक्स में ओटीपी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड से लिंक सभी मोबाइल नंबर देखे जा सकते हैं।
यदि आप इस स्क्रीन पर दिए गए नंबर में कोई ऐसा नंबर देखते हैं जो आपने अपने नाम पर कभी रजिस्टर न कराया हो या फिर आपको उस नंबर की अब कोई जरूरत न हो तो आप उन नंबर्स को सेलेक्ट करके अपना रिपोर्ट सबमिट कर सकते हैं।
ऐसे नंबर जिन्हें आप अभी भी अपने पास रखना चाहते हैं, इनके लिए किसी भी प्रकार की कोई Action लेने की आवश्यकता नहीं है।
यदि आप कोई ऐसा नंबर पाते हैं जिन्हें आपने रजिस्टर्ड न कराया हो या जिस नंबर की आपको कोई आवश्यकता ना हो। तो इस केस में आप नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके उन Numbers को रिपोर्ट कर सकते हैं।
अपने नाम पर निकाले गए फेक मोबाइल नंबर की रिपोर्ट कैसे करें
जब लिस्ट में दिए गए नंबर्स में कोई ऐसा नंबर पाते हैं जो आप से Belong नहीं करता है या जिसकी आपको जरूरत नहीं है, तो आपको उन्हें Select करना होता है। इसके बाद आपके सामने, Action लेने के लिए तीन तरीके के Options सामने आते हैं।
-
- This Is Not My Number
- Not Required
- Required
इनमें से कोई एक Option चुनने के बाद रिपोर्ट बटन पर क्लिक करें। Department of telecommunication आपके इस Request को Review कर के इसके ऊपर Necessary action ले लेगी।
आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं, कैसे चेक करें?
-
- सबसे पहले आधार की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर विजिट करें।
- अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड निर्धारित बॉक्स में दर्ज करें।
- सेन्ड ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
- यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक है, तो आप एक ओटीपी रिसीव करेंगे, उस ओटीपी को दर्ज करके अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई करें।
- यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आपके सामने।कुछ इस तरीके का मैसेज आएगा “Your Mobile Is Not Enrolled In Our Records”
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?
-
- यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट या करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करे अथवा अपने नजदीकी आधार सेंटर में जाकर फॉर्म ले.
- फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर लें।
- आधार की एक कॉपी एवं फोटो पहचान पत्र(पैन कार्ड,पासपोर्ट,वोटर आईडी इत्यादि।) संलग्न करें।
- इसके बाद आपकी बायोमेट्रिक एंव डेमोग्राफिक इनफार्मेशन को सत्यापित किया जाएगा।
- फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद, आपको एकनॉलेजमेंट स्लिप मिल जायेगा। जिसके कुछ दिनों बाद आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।
चलते-चलते :
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि कैसे आप अपने आधारकार्ड से चल रहे सभी नंबरों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ आने वाली कुछ सामान्य समस्याएँ जैसे, एक आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर ले सकते हैं? आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं? मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कैसे लिंक कराएं? इत्यादि का हल ढूंढा।
यदि आपके मन में अभी भी कोई सवाल बाकी रह गया हो तो आप कंमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह बताना बिलकुल ना भूलें।
Google DSC के डेवलपर कम्युनिटी को लीड कर चुके शिवम सैंकड़ो लोगों को गूगल क्लाउड, web एवं एंड्राइड जैसी तकनीकों में प्रशिक्षण दे चुकें हैं. तकनिकी छेत्र में शिवम को महारत हासिल है. वे स्टार्टअप, सोशल मीडिया एवं शैक्षणिक विषयों पर टपोरी चौक वेबसाइट के माध्यम से जानकारियां साझा करतें हैं. वर्तमान में शिवम एक इंजिनियर होने के साथ साथ गूगल crowdsource के इन्फ्लुएंसर, टपोरी चौक एवं सॉफ्ट डॉट के संस्थापक इसके अलावा विभिन्न स्टार्टअप में भागीदारी निभा रहें हैं.